CG Board Time Table 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CGBSE ) की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च 2024 से 21 मार्च तक होगी, वहीं 12वीं की परीक्षा 1 मार्च, 2024 से 23 मार्च तक होगी। विद्यार्थी
cgbse.nic.in पर जाकर पूरी डेटशीट चेक कर सकते हैं। परीक्षा के लिए सुबह 9:00 से 12:15 तक समय निर्धारित किया गया है। छात्रों को आंसरशीट 9:05 बजे दी जाएगी। प्रश्न पत्र 9:10 तक दिए जाएंगे।
इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाओं के लिए लगभग 6.10 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 12 वीं में 2 लाख 62 हजार छात्र छात्राएं परीक्षा देंगी और 10 वीं के लिए 3 लाख 47 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
CG Board 10th Date Sheet 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की डेटशीट
2 मार्च- हिंदी
06 मार्च- अंग्रेजी
09 मार्च- गणित
12 मार्च- विज्ञान
13 मार्च- व्यवासायिक पाठ्यक्रम
15 मार्च- सोशल साइंस
18 मार्च- थर्ड लैंग्वेज
CG Board 12th Date Sheet 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की डेटशीट
1 मार्च 2024- हिंदी
4 मार्च – अंग्रेजी
7 मार्च – इतिहास, व्यवसाय अध्यनन, कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित, ड्राइंग व पेंटिंग, आहार व पोषण
9 मार्च – संस्कृत
11 मार्च – भूगोल, फिजिक्स
13 मार्च – समाजशास्त्र
14 मार्च – राजनीति विज्ञान, केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी
16 मार्च – मनोविज्ञान
19 मार्च – गणित, कंप्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य), भारतीय संगीत, गृह विज्ञान (कला),
21 मार्च – बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, पशुपालन, विज्ञान के तत्व
22 मार्च – रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी,
23 मार्च – मराठी, पंजाबी, सिंधी, बंगाली ।
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट
पिछले वर्ष (2023) सीजी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा था जबकि 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा था। 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया था और 12वीं में विधि ने 98.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया। 10वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत) थी, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 प्रतिशत) थी तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) थी। छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में टॉप 10 में 6 लड़कियों ने बाजी मारी थी जबकि 10वी में टॉप-10 में 5 लड़कियों ने बाजी मारी थी।