Home Sports Champions League: राउंड ऑफ 16 में एसी मिलान की जीत, पीएसजी को झेलनी पड़ी हार

Champions League: राउंड ऑफ 16 में एसी मिलान की जीत, पीएसजी को झेलनी पड़ी हार

0
Champions League: राउंड ऑफ 16 में एसी मिलान की जीत, पीएसजी को झेलनी पड़ी हार

[ad_1]

Champions League- India TV Hindi

Image Source : AP
Champions League

Champions League: फुटबॉल की नामी लीग चैंपियन्स लीग के राउंड-16 मुकाबले शुरू हो चुके हैं। बुधवार को पहले नॉकआउट मुकाबले में एसी मिलान ने टॉटनहम हॉटस्पर को मात दी। वहीं पेरिस सेंट जर्मन की टीम बायर्न म्यूनिख के सामने ढेर हो गई। एसी मिलान के लिए ये 9 साल में पहला चैपियन्स लीग मुकाबला था। 

एसी मिलान की शानदार जीत

ब्राहिम डाज के 7वें मिनट में दागे गोल से एसी मिलान ने लगभग 10 साल में चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में पहला नॉकआउट मुकाबला खेलते हुए 1-0 से जीत दर्ज की। प्रीक्वार्टर फाइनल का दूसरे चरण का मुकाबला 8 मार्च को लंदन में खेला जाएगा। एसी मिलान की जीत का अंतर और अधिक हो सकता था लेकिन चार्ल्स डि केटेलेयर और मेलिक थियाऊ ने गोल करने के मौके गंवा दिए। यह मुकाबला 2014 से मिलान का चैंपियन्स लीग में पहला नॉकआउट मुकाबला था। टीम 2012 से क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाई है।

एमबाप्पे भी पीएसजी को हार से नहीं बचा सके

कीलियन एमबाप्पे स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरने के बावजूद पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को मंगलवार को यहां चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहले चरण में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 0-1 की हार से नहीं बचा पाए। पीएसजी की यह लगातार तीसरी और इस साल 11 मैच में पांचवीं हार है। मैच का एकमात्र गोल बायर्न के विंगर किंगस्ले कोमान ने 53वें मिनट में बाएं छोर से अल्फांसो डेविस के क्रॉस पर किया।

विश्व कप स्टार एमबाप्पे चोट से उबरने के बाद दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे। उनके दो संभावित गोल हालांकि ऑफ साइड हो गए। क्वार्टर फाइनल का दूसरा चरण आठ मार्च को खेला जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



[ad_2]

Source link