Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeNationalChardham Yatra: बिगड़ा मौसम, बर्फबारी से तापमान -3 डिग्री तक पहुंचा, श्रद्धालुओं...

Chardham Yatra: बिगड़ा मौसम, बर्फबारी से तापमान -3 डिग्री तक पहुंचा, श्रद्धालुओं को किया गया अलर्ट


रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड में एक ओर मौसम की मनमर्जियां जारी हैं तो दूसरी ओर चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के लिए मौसम बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से धाम में शाम को तापमान माइनस तीन डिग्री तक पहुंच जा रहा है, जिस कारण पैदल मार्ग और धाम में श्रद्धालुओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने भी आगामी तीन मई तक चारधाम में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.

रुद्रप्रयाग पुलिस-प्रशासन ने भी लोगों से अपील है कि वो मौसम का मिजाज देखकर ही आगे बढ़ें. बाबा केदार के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से सरकार ने निवेदन किया है कि वो एक मई के बाद का ही अपना रजिस्ट्रेशन कराएं, क्योंकि एक मई के लिए करीब 30 हजार लोगों ने बाबा केदार के दर्शन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जिससे यहां पर ठंड काफी बढ़ गई है, जिसका असर बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है.

केदारनाथ धाम में अभीतक 4 लोगों की मौत
केदारनाथ धाम में अभीतक चार लोगों की मौत हो चुकी हैं. इन तीर्थयात्रियों की मौत का कारण ठंड और ऑक्सीजन की कमी के कारण हार्टअटैक आना ही बताया जा रहा है. शाम के समय तो तापमान माइनस 3 डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे में यात्रियों को कहीं न कहीं दिक्कतें हो रही हैं. अभी तक दो हजार से अधिक यात्रियों का ट्रीटमेंट किया गया है.

” isDesktop=”true” id=”6042621″ >

70 हजार से अधिक तीर्थयात्री कर चुके दर्शन

रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा भदाणे ने कहा कि मौसम को देखते हुए यात्रा का संचालन किया जा रहा है. सोनप्रयाग में रजिस्ट्रेशन चेक करने के बाद यात्रियों को आगे भेजा जा रहा है. सुबह चार बजे से गौरीकुंड बैरियर यात्रियों के लिये केदारनाथ धाम जाने के लिये खोला जा रहा है. जिला प्रशासन के मुताबिक बीते पांच दिनों में 70 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. वहीं यात्रियों की भीड़ के कारण सोनप्रयाग में लंबा जाम लग जा रहा है.

” isDesktop=”true” id=”6042621″ >

सोनप्रयाग और गौरीकुंड बैरियर सुबह 4 बजे खोले जा रहे
मौसम खराब होने के कारण तीर्थयात्रियों को सुबह 10 बजे तक ही सोनप्रयाग से आगे के लिए भेजा जा रहा है. आपको बता दें कि सोनप्रयाग से ही यात्रियों को शटल सेवा के जरिये गौरीकुंड के लिये भेजा जा रहा है. गौरीकुंड से ही केदारनाथ धाम के लिए 16 किमी की लंबी खड़ी चढ़ाई शुरू होती है. सोनप्रयाग और गौरीकुंड बैरियर सुबह चार बजे खोले जा रहे हैं. गौरीकुंड बैरियर को इन दिनों मौसम खराब होने के कारण दोपहर 12 बजे बंद किया जा रहा है.

सोनप्रयाग में करना पड़ सकता है इंतजार
धाम जाने वाले यात्रियों को सुबह दस बजे से पहले सोनप्रयाग पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन चेक करवाकर आगे की यात्रा करनी होगी. यदि मौसम खराब रहता है और यात्री दस बजे बाद सोनप्रयाग पहुंचते हैं तो उन्हें यात्रा करने के लिये एक दिन का इंतजार और करना पड़ सकता है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Tags: Chardham Yatra, Kedarnath Dham, Uttarakhand snowfall, Uttarakhand Weather Alert



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments