Home Tech & Gadget ChatGPT और Google की टक्कर में उतरे एलन मस्क, लॉन्च किया xAI स्टार्टअप, जानें क्या होगा खास

ChatGPT और Google की टक्कर में उतरे एलन मस्क, लॉन्च किया xAI स्टार्टअप, जानें क्या होगा खास

0
ChatGPT और Google की टक्कर में उतरे एलन मस्क, लॉन्च किया xAI स्टार्टअप, जानें क्या होगा खास

[ad_1]

एलन मस्क ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप एक्सएआई लॉन्च किया है। ऐसा माना जा रहा है कि एलन मस्क चैटजीपीटी और गूगल बार्ड को टक्कर देने की तैयारी में हैं। इससे पहले एलन मस्क कई मौकों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का विरोध कर चुके हैं। उनका कहना था कि एआई के विकास को रोक दिया जाना चाहिए। इस सेक्टर को नियंत्रित किए जाने की जरूरत है। मस्क ने कहा कि एआई सभ्यता के विनाश” के लिए खतरनाक हो सकती है। हालांकि अब एलन मस्क ने बताया कि आखिर वो कैसे एआई को ज्यादा सुरक्षित बनाने पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वो अपने एआई टूल को बाकी प्लेटफॉर्म से बेहतर बनाएंगे।

14 जुलाई को आयोजित होगा इवेंट

मस्क ने ऐलान किया है कि आने वाले 5 से 6 साल में सुपरइंटेलिजेंस या एआई इंसानों से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा। मस्क ने साल 2015 में चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई टीम में शामिल थे। लेकिन साल 2018 में मस्क ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। मौजूदा वक्त में माइक्रोसॉफ्ट टीम ओपन एआई में निवेशक के तौर पर शामिल है। एक्सएआई की वेबसाइट ने कहा कि वह 14 जुलाई को ट्विटर स्पेस इवेंट आयोजित करेगी।

Kissan GPT: किसान की हर समस्या को आसान बनाएगा ये AI चैटबॉट



एलन मस्क हैं अकेले डायरेक्टर

एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टीम में गूगल माइक्रोसॉफ्ट और अन्य एआई कंपनियों के इंजीनियर को शामिल किया गया है। मस्क ने मार्च में X.AI कॉरपोरेशन का रजिस्ट्रेशन कराया था। इस फर्म में मस्क अकेले डायरेक्टर हैं। मस्क ने अप्रैल में कहा था कि वो ट्रूथ जीपीटी लॉन्च करेंगे। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा, जो गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के एआई टूल जैसे गूगल बार्ड और माइक्रोसॉफ्ट बिंग के मुकाबले में ज्यादा बेहतर होगा।

[ad_2]

Source link