Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetChatGPT की मदद से लिख दीं 100 से ज्यादा किताबें, 9 महीने...

ChatGPT की मदद से लिख दीं 100 से ज्यादा किताबें, 9 महीने में लेखक बन गया यह आदमी


ऐप पर पढ़ें

किताब लिखने के बारे में जाने कितने लोग सोचते हैं लेकिन उसमें लगने वाली मेहनत करना और अपना ढेर सारा वक्त इसके लिए देना हर किसी के बस की बात नहीं होती। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि सैकड़ों पन्नों की किताबें लिखने का काम ChatGPT जैसे AI टूल्स की मदद से चंद मिनटों में हो रहा है। ऐस टूल्स की मदद से लिखी गईं किताबें पब्लिश करते हुए कई लोग कमाई भी शुरू कर चुके हैं। टिम बुचर नाम के एक युवक ने सालभर में 100 उपन्यास ChatGPT की मदद से लिख डाले।

New York Post ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ChatGPT और Anthropic’s Claude जैसे AI टूल्स की मदद से टिम ने करीब 100 नॉवेल लिखे हैं, जिनमें बाकायदा स्केच और इलस्ट्रेशंस भी किए गए हैं। टिम ऐसी किताबें लिखना चाहते थे, जिनमें साइंस-फिक्शन और AI की मदद से तैयार की गई दुनिया का मेल-जोल देखने को मिले। बुचन ने इन किताबों को ‘AI Lore Series’ का हिस्सा बनाया है और उनका मानना है कि इंसानी रचनात्मकता से जुड़े असीम संभावनाएं इनकी मदद से सामने आई हैं। 

अब अपनी Smartwatch में इस्तेमाल कर सकते हैं ChatGPT, मिलेगा हर सवाल का जवाब

किताबों में लगाईं AI जेनरेटेड तस्वीरें

टिम बुचर ने AI चैटबॉट्स और इमेज जेनरेटर्स का इस्तेमाल किया और उनकी मदद से ना सिर्फ नए आइडियाज पर काम कर सके, बल्कि टेक्स्ट और मैन्युस्क्रिप्ट तैयार करने का काम भी टूल्स ने फटाफट कर दिया। किताबों के लिए खूबसूरत तस्वीरें और स्केच भी इन जेनरेटिव AI टूल्स की मदद से तैयार किए गए। उन्होंने बताया कि हर किताब में करीब 5000 शब्द हैं और करीब एक दर्जन AI-जेनरेटेड इमेजेस को इनका हिस्सा बनाया गया है। 

केवल 3 घंटे में पूरी कर ली किताब

किसी भी लेखक को किताब लिखने का आइडिया दिमाग में आने से लेकर उसपर काम करने और आखिरकार उसे पब्लिश करने में कई बार तो सालभर या इससे ज्यादा वक्त लग जाता है। वहीं, AI की मदद से किताब लिखने वाले बुचर को केवल चंद घंटे इस पूरी प्रक्रिया में लगे। उन्होंने बताया कि एक बार तो केवल तीन घंटे के अंदर उन्होंने किताब पूरी कर ली थी। AI टूल्स लगभग हर क्षेत्र में काम आसान और तेज कर रहे हैं, वहीं कुछ आर्टिस्ट और लेखक इन्हें चुनौती के रूप में भी देख रहे हैं।

ChatGPT की मदद से की खुराफात.. और घर बैठे कमाए 80 हजार रुपये, जानें कैसे

AI से लिखी किताबों से कमाई भी

टिम बुचर ने बताया कि AI की मदद से लिखी गईं किताबों के जरिए उनके लिए कमाई का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पिछले साल अगस्त से इस साल मई के बीच उन्हें 500 से ज्यादा कॉपीज बेची हैं, इन किताबों के जरिए उन्होंने करीब 2000 डॉलर (1.6 लाख रुपये) की कमाई की है। खास बात यह है कि बुचर की सभी किताबें एक-दूसरे से जुड़ी हैं और उनकी AI Lore सीरीज की एक किताब पढ़ने वाले फैन कई बार एकसाथ 6, 8 या फिर 10 किताबें तक खरीद लेते हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments