Home Tech & Gadget ChatGPT की हुई फजीहत, इंसानी दिमाग के आगे इस Exam में हुआ फेल, Maths में है कमजोर

ChatGPT की हुई फजीहत, इंसानी दिमाग के आगे इस Exam में हुआ फेल, Maths में है कमजोर

0
ChatGPT की हुई फजीहत, इंसानी दिमाग के आगे इस Exam में हुआ फेल, Maths में है कमजोर

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

चैटजीपीटी (ChatGPT) को लेकर इस समय दुनियाभर में चर्चा हो रही है। कुछ रिसर्चर्स का दावा है कि ये इंसान की जरूरत को खत्म कर देगा। हालांकि ऐसा दावा करने वाले जानकारों के अपने कारण हैं। लेकिन, यकीन के साथ अभी कुछ भी कहना गलत होगा। एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि चैटजीपीटी ने एक अकाउंटिंग एग्जाम में छात्रों से बेहद खराब प्रदर्शन किया है। 

लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने कहा कि ChatGPT का प्रदर्शन “इम्प्रेससिव” था और यह एक “गेम चेंजर था जो हर किसी के पढ़ाने और सीखने के तरीके को बदल देगा।” ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी (बीईयू), यूएस और 186 अन्य विश्वविद्यालयों के रिसर्चर्स जानना चाहते थे कि ओपनएआई की तकनीक अकाउंटिंग एग्जाम में कैसा प्रदर्शन करेगा। उन्होंने अपने निष्कर्ष जर्नल इश्यूज इन एकाउंटिंग एजुकेशन में प्रकाशित किए हैं। रिसर्चर्स के अकाउंटिंग एग्जाम में, चैटजीपीटी ने 47.4% मार्क्स स्कोर किए, इसकी तुलना में स्टूडेंट्स ने 76.7 प्रतिशत स्कोर किया।

 

ये भी पढ़ें:- सस्ते Smart TV का सपना होगा पूरा: OnePlus के Bestseller TV पर पहली बार मिल रहा बम्पर डिस्काउंट

 

जबकि 11.3 प्रतिशत प्रश्नों में, ChatGPT को छात्र औसत से अधिक स्कोर करने के लिए पाया गया। ChatGPT ने अकाउंटिंग इनफार्मेशन सिस्टम (AIS) और ऑडिटिंग पर अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं इसे टैक्स, फाइनेंशीयल और मैनेजरियल असेसमेंट में खराब प्रदर्शन करते पाया गया। शोधकर्ताओं का मानना ​​है कि ऐसा शायद इसलिए हो सकता है क्योंकि चैटजीपीटी बाद वाले प्रोसेस में मैथ्स से जुड़ी प्रॉब्लम को सोल्व नहीं कर पा रहा था।

 

ये भी पढ़ें:- भारत के सबसे सस्ते फोल्डेबल फोन की प्री-बुकिंग शुरू, अभी बुक करने पर मिल रहे कई बेनेफिट्स

 

इन एग्जाम में भी फेल हुआ ChatGPT 

रिसर्चर्स ने यह भी पाया कि चैटजीपीटी अक्सर अपने उत्तरों के लिए स्पष्टीकरण प्रदान करता है, भले ही वे गलत हों। बता दें कि इससे पहले चैटजीपीटी जेईई एंट्रेंस एग्‍जाम और UPSC एग्जाम में बेहद खराब प्रदर्शन कर चुका है। वह जेईई एंट्रेंस एग्‍जाम में सिर्फ 11 सवालों का सही जवाब दे पाया। UPSC एग्जाम में 100 सवालों में से ChatGPT सिर्फ 54 के जवाब ही दे पाया है।

 

[ad_2]

Source link