Saturday, September 14, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetChatGPT की होगी छुट्टी! Google ला रहा नया AI पॉवर्ड सर्च इंजन...

ChatGPT की होगी छुट्टी! Google ला रहा नया AI पॉवर्ड सर्च इंजन Magi


टेक कंपनियों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की रेस लगी हुई है। हालांकि इस रेस मेंGoogleशुरुआती दौड़ में ChatGPT से पीछे छूट रहा है। Google की ओर से AI चैटबॉट Bard पेश किया गया था। लेकिन यह शुरूआती टेस्ट में फेल रहा। इससे गूगल को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन गूगल AI की रेस में दोबारा से कूद गया है। लेकिन इस बार गूगल ने अपने प्लान में बदलाव किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..गूगल ला रहा नया सर्च इंजन Magi
गूगल की तरफ से एक नए AI सर्च इंजन Magi पर काम किया जा रहा है, जिसकी सीधी टक्कर ChatGPT से मानी जा रही है। गूगल AI बेस्ड नया सर्च इंजन ला रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक माउंटेन व्यू बेस्ड टेक्नोलॉजी नए AI पॉवर्ड इंजन बनाने पर काम कर रही है। ऐसे में कंपनी आने वाले दिनों में नया सर्च इंजन पेश कर सकती है। साथ ही मौजूदा सर्च इंजन को दोबार से अपडेट किया जा सकता है।

गूगल सर्च में होंगे ये बदलाव
गूगल की ओर से नए प्रोजेक्ट को Magi नाम दिया है, जो मौजूदा सर्च इंजन को अपडेट कर सकता है। इस नई टेक्नोलॉजी में करीब 160 कर्मचारी काम कर रहे हैं। नए फीचर पर डिजाइनर, इंजीनियर और एक्जीक्यूटिव तेजी से काम कर रहे हैं। इन बदलावों के बाद सर्च इंजन ज्यादा पर्सनलाइज्ड हो जाएगा।

गूगल को लाना पड़ा Magi
अब सवाल उठता है कि आखिर क्यों गूगल को Magi लाना पड़ा, तो बता दें कि सैमसंग की ओर से डिफॉल्ट सर्च इंजन की जगह Google की जगह Microsoft बिंग देने का ऐलान किया। ऐसे में गूगल ने अपने नुकसान को देखते हुए Magi को लाने का फैसला करना पड़ा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments