Home Tech & Gadget ChatGPT को मिली ‘याद्दाश्त’, अब आपकी बातें याद रखेगा जेनरेटिव AI चैटबॉट

ChatGPT को मिली ‘याद्दाश्त’, अब आपकी बातें याद रखेगा जेनरेटिव AI चैटबॉट

0
ChatGPT को मिली ‘याद्दाश्त’, अब आपकी बातें याद रखेगा जेनरेटिव AI चैटबॉट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

जेनरेटिव AI चैटबॉट्स अब नया ट्रेंड बन चुके हैं और यूजर्स को अलग-अलग तरीके से इनका इस्तेमाल करना आ गया है। हालांकि, ज्यादातर AI टूल्स या चैटबॉट्स यूजर को याद नहीं रखते और हर बार नए सिरे से जवाब देते हैं। नए बदलाव के चलते ChatGPT अब यूजर का प्रोफाइल और उसकी ओर से पूछे गए सवाल याद रखेगा। 

बेहतर प्राइवेसी और डाटा सुरक्षा देने के लिए अब तक यूजर्स को याद नहीं रखा जाता था लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं। यूजर किस क्षेत्र से जुड़ा है और किस तरह के सवाल ज्यादा करता है, इसकी जानकारी होने पर AI टूल बेहतर प्रतिक्रिया दे सकता है। अब OpenAI सॉफ्टवेयर कंपनी ने ChatGPT को डिजिटल मेमोरी फीचर देने की घोषणा की है। 

यह भी पढ़ें: Google का AI टूल एकदम Free में इस्तेमाल करें, फटाफट करेगा आपके सारे काम

कैसे काम करेगा डिजिटल मेमोरी फीचर? 

नए फीचर के साथ यूजर्स AI चैटबॉट को पुराने चैट्स से जानकारी याद रखने और बाकी सवालों का जवाब देते वक्त उन बातों का ध्यान रखने के लिए कह सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप कह सकते हैं कि आपको किसी खास तरह का संगीत पसंद नहीं है। अगली बार संगीत से जुड़ा कोई भी सुझाव देते हुए चैटबॉट इस बात का ध्यान रखेगा कि सुझाव में आपका नापसंद संगीत ना शामिल हो। 

Google के AI चैटबॉट की ChatGPT को सीधी टक्कर, नया मोबाइल ऐप भी ले आई सर्च इंजन कंपनी

फिलहाल बीटा टेस्टिंग फेज में शुरुआत

OpenAI ने बताया है कि नया डिजिटल मेमोरी फीचर अभी बीटा टेस्टिंग फेज में है और चुनिंदा फ्री या ChatGPT Plus यूजर्स के लिए इसकी शुरुआत की गई है। इन टेस्टर्स से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर सभी के लिए इसे रोलआउट किया जाएगा। फिलहाल चैटबॉट के साथ अपनी पर्सनल और संवेदनशील जानकारी शेयर ना करने की सलाह दी जाती है। 

[ad_2]

Source link