Saturday, March 15, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetChatGPT ने कर दी बड़ी गलती, दुनियाभर के लेखकों ने लगाए गंभीर...

ChatGPT ने कर दी बड़ी गलती, दुनियाभर के लेखकों ने लगाए गंभीर आरोप


ऐप पर पढ़ें

OpenAI बड़ी मुसीबत में फंसता दिख रहा है। ओपनएआई के खिलाफ दुनिया के जाने-मानें लेखक एक हो गए हैं। जॉन ग्रिशम, जोडी पिकौल्ट और गेम ऑफ थ्रोन्स के उपन्यासकार जॉर्ज आरआर मार्टिन उन 17 लेखकों में शामिल हैं, जिन्होंने ओपनएआई पर मुकदमा दायर किया है। इन ऑथर्स का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंग प्रोग्राम ChatGPT बिना परमिशन के उनके कॉपीराइट कामों का इस्तेमाल कर रहा है। जेनेरिक एआई प्रोवाइडर्स के खिलाफ ऑथर्स गिल्ड ने मंगलवार देर रात जो प्रोपोज्ड क्लास-ऐक्शन मुकदमा दायर किया है, उसमें लेखकों के साथ सोर्स कोड ओनर और विज़ुअल कलाकार भी शामिल हैं। 

मेटा प्लेटफॉर्म और स्टेबिलिटी एआई के खिलाफ भी मुकदमे

माइक्रोसॉफ्ट की ओपनएआई के अलावा, मेटा प्लेटफॉर्म और स्टेबिलिटी एआई के खिलाफ भी इसी तरह के मुकदमे उनके एआई सिस्टम को ट्रेन करने के लिए यूज किए गए डेटा पर लंबित हैं। ओपनएआई और अन्य एआई प्रतिवादियों ने कहा है कि इंटरनेट से निकाले गए ट्रेनिंग डेटा का यूज अमेरिका के कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किए बगैर किया गया है। ओपनएआई के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि कंपनी लेखकों के अधिकारों का सम्मान करती है और ‘ऑथर्स गिल्ड सहित दुनिया भर के कई क्रिएटर्स के साथ जरूरी बातचीत कर रही है’। 

चैटजीपीटी प्रोग्राम को कहा बड़ा कमर्शियल इंटरप्राइज

न्यूयॉर्क के फेडेरल कोर्ट में फाइल किए गए पेपर्स में, लेखकों ने कॉपीराइट के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चैटजीपीटी प्रोग्राम को एक बड़ा कमर्शियल इंटरप्राइज कहा, जो बड़े पैमाने पर सिस्टमैटिक चोरी पर निर्भर है। ऑथर्स गिल्ड की सीईओ मैरी रसेनबर्गर ने एक बयान में कहा, ‘यह जरूरी है कि हम इस चोरी को रोकें अन्यथा हम अपनी अतुल्य साहित्यिक संस्कृति को खत्म कर देंगे, जिससे अमेरिका की दूसरी क्रिएटिव इंडस्ट्रीज की रोजी-रोटी चलती है।’

ओपन एआई ने दी सफाई

ओपनएआई के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि कंपनी ‘लेखकों और लेखकों के अधिकारों का सम्मान करती है और मानती है कि उन्हें एआई टेक्नोलॉजी से फायदा होना चाहिए।’ बयान में ओपन एआई ने कहा ‘हम आशावादी हैं कि हम लोगों को एक बड़े कॉन्टेंट इकोसिस्टम में नई टेक्नोलॉजी का यूज करने में मदद करते हुए मिलकर काम करेंगे ताकि दोनों का फायदा हो।’

10,000 रुपए से कम में खरीदें 50MP कैमरा वाले महंगे Smartphones



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments