Home Sports Chess World Cup 2023: प्रज्ञानानंदा ने रोमांचक सेमीफाइनल में दिग्गज करूआना को हराया, फाइनल में कार्लसन से टक्कर

Chess World Cup 2023: प्रज्ञानानंदा ने रोमांचक सेमीफाइनल में दिग्गज करूआना को हराया, फाइनल में कार्लसन से टक्कर

0
Chess World Cup 2023: प्रज्ञानानंदा ने रोमांचक सेमीफाइनल में दिग्गज करूआना को हराया, फाइनल में कार्लसन से टक्कर

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा का चेस वर्ल्ड कप 2023 में धमाल जारी है। प्रज्ञानानंदा ने सोमवार को फिडे विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रोमांचक जीत हासिल की। उन्होंने टाईब्रेक में अमेरिका के फाबियानो करूआना को 3.5-2.5 से हराया। करूआना दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। 18 वर्षीय प्रज्ञानानंदा ने दो मैचों की क्लासिकल सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त होने के बाद दिग्गज ग्रैंडमास्टर को पछाड़ा। 

भारतीय ग्रैंडमास्टर की अब फाइनल में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से टक्कर होगी। भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने प्रज्ञानानंदा को जीत दर्ज करने पर बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मट एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ”प्रैग (प्रज्ञानानंदा) फाइनल में पहुंच गया! उसने टाईब्रेक में फाबियानो करूआना को हराया और अब उसका सामना मैग्नस कार्लसन से होगा। क्या शानदार प्रदर्शन है!”

[ad_2]

Source link