Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeLife StyleChhath Puja Wishes: 'गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू', छठ पर अपनों...

Chhath Puja Wishes: ‘गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू’, छठ पर अपनों को भेजें ये लेटेस्ट बधाई संदेश


Chhath Puja 2023 Wishes In Hindi: छठ पूजा के चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत 17 नवंबर से नहाय खाय के साथ होने जा रही है। आस्था और तप का यह पर्व, छठ पूजा ज्यादातर बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, दिल्ली आदि शहरों में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार जीवन, समृद्धि और खुशहाली की कामना का प्रतीक है। छठ पूजा का ये पर्व पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूरा किया जाता है। अगर आप भी प्यार और आस्था के इस छठ पर्व की बधाई अपनों तक पहुंचाना चाहते हैं तो छठ पूजा के ये चुनिंदा खूबसूरत बधाई संदेश आपकी मदद कर सकते हैं। 

Chhath Puja Wishes, Quotes and Status In Hindi:

-गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू

खीर,अन्नानास, नींबू और कद्दू,

बांटे घर-घर लड्डू और प्यार

शुभ छठ पूजा!

-मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली

जिंदगी में आए खुशियों की बहार

शुभ हो आपका छठ का त्योहार

Happy Chhath Puja 2023

-यह पावन दिन आपके सभी दुखों को दूर करे 

आपके जीवन में खुशियों और समृद्धि का संचार करे।

खरना की शुभकामनाएं! 

-छठ पूजा के पावन पर्व पर, 

खरना की शुभकामनाएं! 

छठी मैया आपको और आपके परिवार को सुख, समृद्धि और आरोग्य प्रदान करें। 

Happy Chhath Puja 2023

-खुशियों का त्योहार आया है

सूर्य देव से सब जगमगाया है,

खेत खलिहान धन और धान

यूं ही बनी रहे आपकी शान,

छठ पूजा की आपको शुभकामनाएं!

-यह पावन दिन आपके सभी दुखों को दूर करे 

आपके जीवन में खुशियों और समृद्धि का संचार करे।

खरना की शुभकामनाएं! 

-मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार।

आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!

-छठ पूजा के पावन पर्व पर, 

खरना की शुभकामनाएं! 

छठी मैया आपको और आपके परिवार को सुख, समृद्धि और आरोग्य प्रदान करें। 

Happy Chhath Puja 2023

-सूर्य देव और छठी मैया की कृपा से, 

आपका जीवन सदा प्रकाशमय और खुशहाल रहे। 

खरना की हार्दिक शुभकामनाएं!

-सात घोड़ों के रथ पर सवार,

भगवान सूर्य आएं आपके द्वार

किरणों से भरे आपका घर,

छठ-पूजा आपके लिए बने समृद्धि का त्योहार

छठ पूजा की बधाई!



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments