Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeLife Stylechhath puja wishes in hindi photos messages shayari send to your loved...

chhath puja wishes in hindi photos messages shayari send to your loved ones – Happy Chhath Puja: ‘छठ का पर्व आया’, दोस्तों-रिश्तेदारों को इन मैसेज के जरिए बोलें छठ पूजा की शुभकामनाएं, लाइफस्टाइल न्यूज


छठ पूजा के महापर्व पर सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठी मैया की पूजा की जाती है। महिलाएं अपने संतान की लंबा आयु और सलामती के लिए इस व्रत को करती हैं। इस व्रत में नदी, तालाब या झील में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। लगातार 36 घंटे तक बिना खाए-पिए उपवास किया जाता है और सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ ही ये व्रत खोला जाता है। छठ के महापर्व पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देनी है तो इन खूबसूरत संदेश को चुनें और हर किसी को मैसेज भेजकर बोलें छठ की ढेर सारी शुभकामनाएं। 


छठ का पर्व आया अपने साथ

 खुशियां ही खुशियां लाया 

सुख समृद्धि काआशीर्वाद देने 

फिर से एक बार छठ पर्व आया 

हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार

मुबारक हो आपको छठ पूजा

Happy Chhath Puja

पल-पल सुनहरे फूल खिले 

कभी ना हो कांटो से सामना

खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी 

छठ पर हमारी यही है शुभकामना

हैप्पी छठ पूजा!

छठ मैया आशीर्वाद दे इतना

कि हर जगह आपका नाम हो

दिन दुगुना-रात चौगुना काम हो

घर और समाज में आप करें राज

ये कामना है मेरी आपके लिए आज

छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं!

खुशियों का त्योहार आया है 

सूर्य देव से सब जगमगाया है 

खेत खलिहान धन और धान 

यूं ही बनी रहे आपकी शान

 छठ पूजा की शुभकामनाएं !

जब चिड़िया बाग में चहचहाती है 

छठ मैया तब प्यार बरसाती है

सब के जीवन में खुशियां भर जाती है

 छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपको और आपके पूरे परिवार को  

मेरे और मेरे पूरे परिवार की तरफ से  

छठ पूजा की अनंत शुभकामनाएं

 जय छठी मईया !

हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली 

छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली 

आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार 

मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार

हैप्पी छठ पूजा!

सुनहरे रथ पर सवार, 

सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, 

मेरी ओर से करें स्वीकार।

छठ पर्व की यह शुभ घड़ी, 

आपके जीवन में खुशियों की कलियां खिलें, 

सूर्य देव और छठी मैया की कृपा आप पर सदैव बनी रहे।

छठ पूजा, जीवन में आशा और विश्वास का संचार करता है। यह त्योहार हमें यह सिखाता है कि कठिन समय में भी हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए।

छठ पर्व की यह शुभ घड़ी, आपके जीवन में ज्ञान की रोशनी फैले, आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें और आपके जीवन में सफलता की नई गाथाएं लिखी जाएं।

छठ पर्व की यह शुभ घड़ी, आपके जीवन में नए अवसरों की शुरुआत हो, सूर्य देव और छठी मैया की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों।

यह भी पढ़ें: Chhath Puja Wishes: ‘छठ पूजा का सुंदर त्योहार’, अपनों को बोलें इन संदेश के साथ छठ पूजा की शुभकामनाएं



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments