ऐप पर पढ़ें
Chhattisgarh Results LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में अगले 5 सालों तक किसका शासन होगा, इस सवाल का जवाब आज मिलने जा रहा है। वोटों की गिनती में शुरुआती रुझान में कांग्रेस आगे चल रही है। टीवी चैनल्स के मुताबिक, 40 सीटों के रुझान आए हैं और उनमें 23 में कांग्रेस तथा 17 में बीजेपी आगे चल रही है। अभी डाक मत-पत्रों की गिनती हो रही है और उसके बाद ईवीएम में बंद मतों की काउंटिंग होगी।
राज्य में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान हुआ था। राज्य की 90 सीटों पर सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच रहा है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी ने सीएम फेस के तौर पर नहीं उतारा था, लेकिन वह मुख्य चेहरा रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस बार भूपेश बघेल के 5 सालों के काम के भरोसे कांग्रेस जीतती है या फिर भाजपा को यहां सत्ता में वापसी करने का मौका मिलता है।
यहां माओवाद, आदिवासी विकास जैसे मुद्दे रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लंबे समय से आदिवासी समाज को लुभाने के लिए प्रयास करती रही है। ऐसे में ये नतीजें यह भी बताएंगे कि आदिवासियों के बीच किस पार्टी का कितना प्रभाव है।
आइए जानते हैं, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का हर जरूरी अपडेट…