Home World China Covid Death: अब कोविड से मरने लगे चीन के सेलिब्रिटीज, फिर भी सच बताने से क्‍यों डर रहे हैं राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग

China Covid Death: अब कोविड से मरने लगे चीन के सेलिब्रिटीज, फिर भी सच बताने से क्‍यों डर रहे हैं राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग

0
China Covid Death: अब कोविड से मरने लगे चीन के सेलिब्रिटीज, फिर भी सच बताने से क्‍यों डर रहे हैं राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग

[ad_1]

बीजिंग: चीन में कोविड से होने वाली मौतों को आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। सार्वजनिक तौर पर चीन दुनिया को यह नहीं बता रहा है कि कोविड से कितने मरीजों की मौत हुई और कितने मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं। लेकिन पिछले महीने जब 40 साल की ओपरा सिंगर चू लनलन की मौत ने चीनी अथॉरिटीज को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। चू की उम्र काफी कम थी और उनकी मौत कई लोगों के हैरानी का विषय है। उनके परिवार वालों ने मौत की वजहों के बारे में कुछ ज्‍यादा जानकारी नहीं दी। परिवार के मुताबिक वह चू की अचानक मौत से काफी दुखी हैं। चू की तरह ही चीन के कुछ और मशहूर लोग हैं जिनकी मौत कोविड के दौर में हुई मगर पर्दा डाल दिया गया।

मौत का गलत आंकड़ा
दिसंबर में चीन ने जीरो कोविड नीति को खत्‍म कर दिया था। इसके बाद से ही कोविड केसेज में तेजी से इजाफा हुआ। जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक अस्‍पतालों में जगह नहीं है और शवदाह गृहों के बाहर काफी भीड़ है। चीन ने डेली के आंकड़े जारी करना बंद कर दिया है। दिसंबर से लेकर अभी तक चीन में सिर्फ 22 मौतों की ही जानकारी है। चीन सिर्फ रेस्पिरेटरी यानी सांस की बीमारी जैसे न्‍यूमोनिया से होने वाली मौतों को ही कोविड की मौत में गिन रहा है।
China Covid Scare: चीन की 40 फीसदी आबादी हुई कोरोना पॉजिटिव, अभी और बढ़ेगी तबाही, आने वाले दिन पड़ेंगे भारी!
बुधवार को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की तरफ से दुनिया को वॉर्निंग दी गई है कि देश में कोविड की स्थिति खासतौर पर मौतों की सही जानकारी नहीं दी जा रही है। मगर चू लनलन और बाकी लोगों की मौत ने इस बात का डर बढ़ा दिया है कि कोविड मरीजों की मौत का जो आधिकारि‍क आंकड़ा दिया जा रहा है, संख्‍या उससे कहीं ज्‍यादा है।

ओपरा सिंगर की मौत

ओपरावायर वेबसाइट की मानें तो चू लनलन पेकिंग ओपरा में स्‍पेशलाइज्‍ड थीं। साथ ही साथ धर्मार्थ के भी कई कामों से जुड़ी थीं। नए साल के मौके पर एक्‍टर गोंग जिनतांग की मौत ने चीनी इंटरनेट यूजर्स का दिल तोड़कर रख दिया। 83 साल के गोंग, चीन के हर घर में एक जाना-माना नाम थे। वह सबसे लंबी चलने वाली चीनी टीवी सीरीज इन लॉज-आउट लॉज में नजर आए थे। इस शो में उनकी परफॉर्मेंस उनके फैंस के बीच में आज भी यादगार है। उनकी मौत की वजहों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। मगर सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो कोविड की वजह से ही उनकी जान गई है। 84 साल के चीनी स्क्रिप्‍ट राइटर नी झेन की भी मौत हाल ही में हुई है।
China Quarantine News: कोविड सुनामी के बीच चीन ने खत्‍म किया क्‍वारंटाइन नियम, दुनिया की तरफ बढ़ रहा है बड़ा खतरा
कोविड से नहीं हुई मौत!

इन सबसे अलग नानजिंग यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड प्रोफेसर और पूर्व जर्नलिस्‍ट 87 साल के हू फ्यूमिंग ने 2 जनवरी को दम तोड़ दिया। चीनी मीडिया की मानें तो 16 वैज्ञानिकों ने 21 से 26 दिसंबर के बीच दम तोड़ा है। इनमें से किसी की भी मौत को कोविड से हुई मौतों में नहीं गिना जा रहा है लेकिन हर कोई मान रहा है कि ये मौतें कोविड से ही हुई हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्‍या उनकी मौत भी बस सामान्‍य फ्लू से हुई है।

सच्‍चाई से बचते जिनपिंग

चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग तीन साल पहले जीरो कोविड नीति लेकर आए थे। इस नीति की वजह से चीन के कई शहरों में सख्‍त लॉकडाउन लगे और लोगों को गुस्‍सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया। जनता जिनपिंग से इस्‍तीफा मांगने लगी और मजबूर इस नीति को हटाना पड़ा। नए साल के मौके पर जिनपिंग ने जब जनता को संबोधित किया तो उन्‍होंने कहा कि प्रदर्शन बहुत आम बात है क्‍योंकि इतने बड़े देश में लोगों के विचारों में मतभेद होना सामान्‍य है।

[ad_2]

Source link