
[ad_1]
China Earthquake: चीन में सोमवार देर शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप में अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

China Earthquake (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली:
China Earthquake: चीन के उत्तर पश्चिमी इलाके में सोमवार रात आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई. इस भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है. बताया जा रहा है भूकंप में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु और किंघई प्रांतों में सोमवार देर शाम 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों से कई इमारतें धरासाई हो गईं. राज्य समाचार एजेंसी के मुताबिक, 95 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार (18 दिसंबर) देर शाम आए भूकंप में गांसु प्रांत में 86 लोगों की जान गई है. जबकि उसके पड़ोसी किंघई प्रांत में नौ लोगों की जान गई है.
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गांसु और किंघई प्रांत में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोसी प्रांत किंघई के हैदोंग शहर में भी 9 लोग मारे गए है. जबकि 124 लोग घायल हुए हैं. वहीं चीन की सरकारी न्यूज मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं. राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा है कि बचाव कार्य तेज किया गया है और प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित बचाना जरूरी है.
An earthquake in northwestern China killed at least 95 people in Gansu and Qinghai provinces. More than 200 people were injured, reports AP citing Xinhua
— ANI (@ANI) December 19, 2023
First Published : 19 Dec 2023, 06:54:45 AM
[ad_2]
Source link