Tuesday, April 8, 2025
Google search engine
HomeWorldChinese Navy vs US Navy: ''यह चीनी नौसेना का युद्धपोत 17 है...''...

Chinese Navy vs US Navy: ”यह चीनी नौसेना का युद्धपोत 17 है…” दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी और चीनी एयरक्राफ्ट कैरियर की मुठभेड़


बीजिंग: दक्षिण चीन सागर अमेरिका और चीन के बीच जंग का मैदान बनता जा रहा है। हाल में ही गश्त के दौरान दक्षिण चीन सागर में दोनों देशों के एयरक्राफ्ट कैरियर आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान दोनों ही युद्धपोतों के बीच जमकर जुबानी जंग हुई। चीन ने दावा किया है कि उसकी चेतावनी के बाद अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर इलाके को छोड़कर दूर चला गया, हालांकि, अमेरिकी नौसेना ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। इससे पहले भी चीनी और अमेरिकी नौसेना के बीच समुद्र में मुठभेड़ हो चुका है, लेकिन यह पहला मौका है, जब दोनों देशों के एयरक्राफ्ट कैरियर आमने-सामने आए हैं। अमेरिका के पास 11 एयरक्राफ्ट कैरियर ऑपरेशनल हैं, जबकि चीन के पास ऐसे सिर्फ दो कैरियर हैं। चीन का तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान अभी समुद्री ट्रायल से गुजर रहा है।

ग्लोबल टाइम्स ने मुठभेड़ की पुष्टि की

चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि हाल में ही चीन के दूसरे विमानवाहक पोत शांडोंग का अमेरिकी विमानवाहक पोत के साथ नजदीकी मुठभेड़ हुई थी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस मुठभेड़ के बारे में पहले किसी को पता नहीं था, हालांकि बुधवार को चीनी नौसेना द्वारा जारी किए गए एक फुटेज से इसका खुलासा हुआ है। वीडियो में चीनी एयरक्राफ्ट कैरियर शांडोंग के चालक दल के एक सदस्य ने दक्षिण चीन सागर में वास्तविक युद्ध प्रशिक्षण का संचालन के दौरान चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है। इसमें चीनी नौसैनिक अधिकारी ने अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर की ओर देखते हुए कहा कि “यह चीनी नौसेना का युद्धपोत 17 है।” इस दौरान चीनी एयरक्राफ्ट कैरियर से टेकऑफ करने वाले जे-15 लड़ाकू विमान उड़ते हुए भी दिखाई दिए।

चीनी सैन्य विशेषज्ञ ने बताया नौसेना के अंग्रेजी का मतलब

चीनी सैन्य विशेषज्ञ और टीवी कमेंटेटर सोंग झोंगपिंग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के युद्धपोतों और युद्धक विमानों को विदेशी युद्धपोतों और विमानों का सामना करने पर अंग्रेजी बोलने की जरूरत होती है। उनका मानना है कि यह संभव है कि शेडोंग का दक्षिण चीन सागर में एक अमेरिकी विमानवाहक पोत के साथ करीबी मुठभेड़ हुआ हो। सोंग ने कहा कि आम तौर पर, अलग-अलग देशों के विमान वाहक गहरे समुद्र पर मिलने के बाद हमेशा एक सुरक्षित दूरी बनाए रखते हैं।

चीन ने अमेरिकी कैरियर को खदेड़ना का किया दावा

इसके अलावा, विशेषज्ञ ने कहा कि चीनी नौसैनिक अधिकारी के चिल्लाने की दो संभावित स्थितियां हैं जो शेडोंग ड्यूटी पर होने पर हो सकती हैं। एक स्थिति यह है कि जब चीनी युद्धपोत और विमान अभ्यास कर रहे होते हैं तो विदेशी युद्धपोत और विमान ड्रिल क्षेत्र के करीब होते हैं। चीनी सेना को उन्हें यह बताने के लिए कॉल करने की जरूरत है कि अगर वे ड्रिल क्षेत्र में प्रवेश करते हैं, तो वे उन्हें खदेड़ने के लिए मजबूर कर देंगे। दूसरी ओर, पीएलए की नौसेना विदेशी युद्धपोतों और विमानों को नांशा और ज़िशा द्वीपों जैसे संवेदनशील समुद्रों से दूर जाने और दूर रहने के लिए भी कहेगी।

कुछ दिन पहले ही दक्षिण चीन सागर पहुंचा था अमेरिकी पोत

गौरतलब है कि यूएस 7वें फ्लीट ने 12 फरवरी को घोषणा की थी कि यूएसएस निमित्ज एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप और 13वीं मरीन एक्सपेडिशनरी यूनिट के नेतृत्व में यूएस नेवी और मरीन कॉर्प्स दक्षिण चीन सागर में संयुक्त अभ्यास कर रहे हैं। इस साल यह दूसरी बार है जब कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने दक्षिण चीन सागर में प्रवेश किया है। 14 जनवरी को, पीएलए नौसेना के आधिकारिक अकाउंट ने दक्षिण चीन सागर में शेडोंग के प्रशिक्षण के नवीनतम शॉट्स भी जारी किए, जिसमें दिखाया गया कि चीनी एयरक्राफ्ट कैरियर, विभिन्न प्रकार के जहाजों और लड़ाकू विमानों से मिलकर, एक वास्तविक युद्ध अभ्यास की तैयारी कर रहा है।

अगर आप दुनिया और साइंस से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments