क्रिसमस (christmas 2022) की धूम देश-विदेश में देखने को मिल रही है। आम लोगों के साथ ही साथ सेलेब्स भी क्रिसमस पर खास फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं और सभी को शुभकामनाएं दे रहे हैं। सेलेब्स के फोटोज वीडियोज सोशल मीडिया पर फैन्स खूब शेयर कर रहे हैं और इस बीच करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का क्रिसमस स्पेशल वीडियो शेयर किया है तो वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी एक वीडियो शेयर किया है। सैफ और अक्षय, दोनों ही अपने अपने वीडियोज में गिटार (Guitar) बजाते दिख रहे हैं। ऐसे में आपको किसका वीडियो ज्यादा पसंद आया है?
क्या है अक्षय कुमार का पोस्ट
क्रिसमस के खास मौके पर अक्षय कुमार ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अक्षय कुमार स्विमिंग पूल के पास नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि क्रिसमस का एक गाना काफी तेज आवाज में बज रहा है और अक्षय कुमार, हाथ में गिटार पकड़े हैं। वीडियो के देखकर ऐसा लग रहाहै कि वो हकीकत में गिटार तो नहीं बजा रहे हैं, लेकिन फील पूरा ले रहे हैं। अक्षय ने अपने पोस्ट में बताया है कि वो गोवा में क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहे हैं।
क्या है करीना का वीडियो
करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सैफ अली खान गिटार प्ले करते दिख रहे हैं और काफी खूबसूरती से वो इसे बजा रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड से क्रिसमस का पूरा फील आ रहा है। वहीं वीडियो में जेह अली खान भी दिखता है। वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, ‘क्रिसमस का सबसे अच्छा पल… मेरा प्यार गिटार बजा रहा और मेरे बच्चे और दोस्त आस पास हैं। लव, लाइट और म्यूजिक सभी के लिए…, मैरी क्रिसमस।’