
[ad_1]
हाइलाइट्स
क्रिसमस पार्टी में सबकी पसंद के गेम्स शामिल करें.
गेम्स के विनर के लिए गिफ्ट रख सकते हैं.
Christmas 2022 Games: 25 दिसंबर यानी कल क्रिसमस है. इस खास दिन के लिए कई दिनों पहले से ही तैयारियों में जुट जाते हैं. क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है जिसे बच्चे और बड़े मिलकर एक साथ सेलिब्रेट करते हैं. सभी घरों में दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए फन पार्टी आयोजित करते हैं जिसमें जायकेदार खाने के अलावा एक्साइटिंग गेम्स भी होते हैं.
गेम्स के बिना बच्चों की पार्टी अधूरी और फीकी पड़ सकती है. इसलिए इस साल पार्टी में ऐसे गेम्स शामिल किए जाएं जो यूनिक और मजेदार हों. इसके अलावा पार्टी में गेम्स ऐसे होने चाहिए जिसे बड़े भी इंज्वॉय कर सकें. चलिए जानते हैं ऐसे ही एक्साइटिंग गेम्स के बारे में.
क्रिसमस पार्टी में खेलें ये गेम्स
स्टॉक द गिफ्ट
क्रिसमस पर बच्चों को इंगेज रखने के लिए ‘स्टॉक द गिफ्ट’ गेम खिलाएं. ये गेम बच्चों के साथ बड़े भी इंज्वॉय कर सकते हैं. इसमें बच्चों की दो टीमें चुनें और उन्हें गिफ्ट के ढेर से टॉवर बनाने का काम दें. टीम पर प्रेशर बनाने के लिए 30 सेकेंड की समयसीमा निर्धारित करें. जिस टीम का टॉवर पहले बनेगा वे विजेता होगा.
कैंडी केन हंट
ये गेम बेहद मजेदार होता है. घर में कहीं भी कैंडी के डिब्बे छिपा दें और बच्चों को उन्हें ढूंढने के लिए कहें. जिस बच्चे को अधिक डिब्बे मिले वे विजेता होगा. इसके साथ ही ढूंढी गई कैंडी को क्रिसमस ट्री पर लटकाने के लिए भी बच्चे को प्रोत्साहित करें. इससे बच्चों को बहुत मजा आएगा.
क्रिसमस नेम दैट ट्यून
किसमस पार्टी में हर उम्र के लोग शामिल किए जाते हैं. जरूरी नहीं कि गेम्स सिर्फ बच्चे इंज्वॉय करें. इसलिए इस बार क्रिसमस पार्टी में ‘नेम दैट ट्यून’ गेम रख सकते हैं. इस गेम में सभी को एक जगह इकट्ठा करें और अपनी पसंद की प्लेलिस्ट बजाएं. लोगों से इसके सिंगर, सॉन्ग और एक्टर के बारे में पूछे. जो पहले जवाब देगा वे गेम का विनर होगा.
हू एम आई
इस गेम के लिए स्टिकी नोट्स पर सेलिब्रेटी के नाम लिखें और उन्हें पार्टी में आने वालों के माथे पर लगाएं. फिर उनसे उस सेलिब्रेटी से संबंधित सवाल करें. जिसका उत्तर हां और न में होना चाहिए. जो सही अंदाजा लगा लें वो विनर.
क्रिसमस पार्टी में ऐसे गेम्स को शामिल किया जाना चाहिए जो लोगों को मजेदार लगें. साथ ही सब इसमें पार्टीसिपेट कर पाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Christmas, Lifestyle, Merry Christmas, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 18:08 IST
[ad_2]
Source link