Sunday, September 1, 2024
Google search engine
HomeLife StyleChristmas Cake Recipe: क्रिसमस पार्टी के लिए बनाएं ये स्पेशल केक, खाने...

Christmas Cake Recipe: क्रिसमस पार्टी के लिए बनाएं ये स्पेशल केक, खाने वाला हर कोई पूछेगा रेसिपी


ऐप पर पढ़ें

Christmas 2023 Cake Recipe: अगर इस साल आप अपने घर पर क्रिसमस पार्टी रखने वाले हैं और उसे खास बनाने के लिए बाजार से नहीं बल्कि घर पर ही खुद केक बनाने की सोच रहे हैं तो ये स्पेशल केक रेसिपी आपके बहुत काम आ सकती है। जी हां, यह केक रेसिपी ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी है बल्कि झटपट बनकर तैयार भी हो जाती है। तो आइए बिना देर किए जल्दी से जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है ये क्रिसमस स्पेशल केक रेसिपी।   

क्रिसमस केक बनाने के लिए सामग्री-

-150 ग्राम सूजी

-400 ग्राम चीनी

-12 अंडे की जर्दी

-250 ग्राम मक्खन

-300 ग्राम आटा

-1 बड़ा चम्मच बेकिंग पाउडर

-3 छोटे चम्मच मिक्स मसाले

-200 ग्राम बादाम पाउडर

2 बड़े चम्मच ब्लैक जैक

-2 अंडे का सफेद भाग

क्रिसमस केक बनाने का तरीका-

क्रिसमस केक बनाने के लिए सबसे पहले सूजी और मक्खन दोनों को एक साथ मिलाकर लगभग 3 घंटे के लिए अलग भिगोकर रख दें। इसके बाद क्रीम, बटर और चीनी को सूजी के मिश्रण में डालकर पिघला हुआ ब्लैक जैक और अंडे की जर्दी डालें। इन सभी सूखी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं। ध्यान रखें, अंडे की सफेदी को नरम होने तक फेंटना है। अब इस बैटर में फ्रू्ट्स और व्हीप्ड अंडे का सफेद भाग डालकर बैटर को सांचे में डालें और 155 सेलसियस पर 40 मिनट के लिए बेक करें। आपका टेस्टी क्रिसमस केक बनकर तैयार है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments