25 दिसंबर को क्रिसमस का सेलिब्रेशन है। दोस्तों और रिश्तेदारों को मैरी क्रिसमस बोलना है तो इन खूबसूरत और प्यारी विशेज को भेज सकते हैं। साथ में ये फोटोज व्हाट्स एप स्टेटस पर भी लगाने के काम आएंगी। क्रिसमस से पर्व को सबसे पहले 336 ईसवी में रोम में मनाया गया था। ईसाई धर्म की पवित्र किताब बाइबिल के मुताबिक इस दिन ईसा मसीह ने माता मरियम के गर्भ से जन्म लिया था। इसलिए क्रिसमस का दिन ईसा मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। क्रिसमस के त्योहार को पूरे 5 दिनों तक मनाने की परंपरा है।
Christmas Wishes In Hindi
दोस्ती के हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगानी है।
Merry Christmas
ईश्वर से क्या मांगू तुम्हारे लिए
हमेशा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाएं जिस तरह
क्रिसमस की बधाई हो उसी तरह
Merry Christmas
क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार लाये जीवन में खुशियां अपार,
Santa Clause आये आपके द्वार,
हमारी शुभकामना करें स्वीकार!
मेरी क्रिसमस
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने अपनी चमचमाहट से आस्मां को सजाया है,
लेकर गिफ्ट शांति, अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है।
I wish you marry x-mas
आपकी आंखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनायें…
Merry Christmas
भगवान् ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाये,
सांता क्लॉज से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए गिफ्ट पायें!
Merry Christmas
आपका क्रिसमस भी आपकी तरह खास और अनोखा रहे।
मैरी क्रिसमस
क्रिसमस आये बनके उजाला,
खुल जाए किस्मत का ताला हमेशा,
आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते हैं आपका यह चाहने वाला।
Merry Christmas
न कार्ड भेज रहे हैं,
न कोई फूल भेज रहे हैं
सिर्फ सच्चे दिल से में आप को
क्रिसमस की शुभकामना भेज रहे हैं।
Merry Christmas
प्रभु इशु का पवित्र त्योहार, क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
ईश्वर के पवित्र मार्ग का,अनुशरण करें वो सदैव साथ हैं,
अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा हाथ है,
क्रिसमस की बधाई
Merry Christmas
क्रिसमस त्योहार हैं प्यार का, क्रिसमस त्योहार है ख़ुशी का,
क्रिसमस त्योहार हैं उत्साह का, क्रिसमस त्योहार हैं नया उमंग का,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनायें
Merry Christmas