Home Education & Jobs CIMP Admission : पीजीडीएम पाठ्यक्रम में 60 सीटें और बढ़ाने का प्रस्ताव

CIMP Admission : पीजीडीएम पाठ्यक्रम में 60 सीटें और बढ़ाने का प्रस्ताव

0
CIMP Admission : पीजीडीएम पाठ्यक्रम में 60 सीटें और बढ़ाने का प्रस्ताव

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

CIMP Admission : चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना में जल्द ही पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट पाठ्यक्रम की सीटों में बढ़ोतरी होगी। संस्थान की ओर से सीटों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) को भेजा गया है। अब तक पीजीडीएम (एमबीए के समकक्ष) कोर्स में 120 सीटों पर दाखिला होता रहा है। 60 सीटों की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा गया है। कुल सीटों की संख्या बढ़ाकर 180 तक करने की योजना है।

दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 15 मार्च है। संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुमोद कुमार ने बताया कि सीटों के हिसाब से फैकल्टी और अवसंरचना को विस्तार दिया जा रहा है। जल्द ही एआईसीटीई से सीटों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव की स्वीकृति के आसार हैं।

दाखिले की प्रक्रिया जानें आवेदन करने वाले छात्रों के कैट, जैट, मैट, जीमैट या सीमैट के अंकों के अलावा पूर्व के अकादमिक रिकॉर्ड के आधार पर आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है। चयनित छात्रों को ग्रूप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इस वर्ष मार्च के तीसरे या चौथे हफ्ते में यह संभावित है। छात्रों को फोन व ई मेल के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाती है। अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन सभी मानकों को ध्यान में रखकर किया जाता है। इस वर्ष नामांकन के लिए फाइनल ऑफर अप्रैल के तीसरे हफ्ते में भेजा जाएगा।


पीजीडीएम दाखिले को ऐसे तय होते हैं 100 अंक:

1.दसवीं के मार्क्स पर पांच अंक

2.12वीं के मार्क्स पर पांच अंक 3.ग्रेजुएशन पर कुल पांच

4.कार्यानुभव पर पांच अंक

5.कैट, जैट, मैट, जीमैट या सीमैट पर 35 अंक

6.जीडी पर 20 अंक

7.पर्सनल इंटरव्यू पर 20 अंक

8. स्पोर्ट्स, अतिरिक्त गतिविधियां, जेंडर डायवर्सिटी पर पांच अंक 

[ad_2]

Source link