Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentCirkus Vs Drishyam 2 Box Office: दृश्यम 2 का 42वें दिन भी...

Cirkus Vs Drishyam 2 Box Office: दृश्यम 2 का 42वें दिन भी दबदबा, सर्कस को बजट निकालना भी हुआ मुश्किल!


ऐप पर पढ़ें

Cirkus Vs Drishyam 2 Box Office Collection: एक ओर जहां 18 नवंबर को रिलीज हुई अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ,श्रिया सरन (Shriya Saran) और तबू (Tabu) की फिल्म दृश्यम 2(Drishyam 2) अब भी कमाई कर रही है तो दूसरी ओर  निर्देशिक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। रणवीर सिंह (Ranveer Singh), वरुण शर्मा (Varun Sharma), जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर सर्कस का कलेक्शन बेहद बुरा है।

250 करोड़ के करीब दृश्यम 2

अजय देवगन की दृश्यम 2, 250 करोड़ के करीब आ रही है। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 230 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म दृश्यम 2 ने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 64.14 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 104.66 करोड़ रुपये कलेक्ट किया। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 163.48 रुपये रहा। इसके साथ ही तीसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 196.30 करोड़ रुपये, चौथे हफ्ते 215.70 करोड़ रुपये और पांचवे हफ्ते 224.68 करोड़ रुपये रहा। फिल्म का अभी तक का कलेक्शन करीब 230 करोड़ रुपये हो गया है।

पहले दिन:15.38 करोड़ रुपये

दूसरे दिन: 21.59 करोड़ रुपये

तीसरे दिन: 27.17 करोड़ रुपये

चौथे दिन: 11.87 करोड़ रुपये

पांचवें दिन: 10.48 करोड़ रुपये

6वें दिन: 9.55 करोड़ रुपये

7वें दिन: 8.62 करोड़ रुपये

8वें दिन: 7.87 करोड़ रुपये

9वें दिन: 14.05 करोड़ रुपये

10वें दिन: 17.32 करोड़ रुपये

11वें दिन: 05.4 करोड़ रुपये

12वें दिन: 05 करोड़ रुपये

13वें दिन: 4.68 करोड़ रुपये

14वें दिन: 4.31 करोड़ रुपये

15वें दिन: 4.45 करोड़ रुपये

16वें दिन: 8.45 करोड़ रुपये

17वें दिन: 10.39 करोड़ रुपये

18वें दिन: 3.05 करोड़ रुपये

19वें दिन: 2.53 करोड़ रुपये

20वें दिन: 2.31 करोड़ रुपये

21वें दिन: 1.84 करोड़ रुपये

22वें दिन: 2.62 करोड़ रुपये

23वें दिन: 4.67 करोड़ रुपये

24वें दिन: 6.16 करोड़ रुपये

25वें दिन: 1.61 करोड़ रुपये

26वें दिन: 1.57 करोड़ रुपये

27वें दिन: 1.43 करोड़ रुपये

28वें दिन: 1.34 करोड़ रुपये

29वें दिन: 1.07 करोड़ रुपये

30वें दिन: 2.02 करोड़ रुपये

31वें दिन: 2.56 करोड़ रुपये

32वें दिन: 0.88 करोड़ रुपये

33वें दिन: 0.84 करोड़ रुपये

34वें दिन: 0.82 करोड़ रुपये

35वें दिन: 0.79 करोड़ रुपये

36वें दिन: 0.53 करोड़ रुपये

37वें दिन: 1.07 करोड़ रुपये

38वें दिन: 1.66 करोड़ रुपये

39वें दिन: 0.80 करोड़ रुपये

40वें दिन: 0.70 करोड़ रुपये

41वें दिन: 0.70 करोड़ रुपये

42वें दिन: 0.75 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड्स)

अजय देवगन के प्रोजेक्ट्स

अजय देवगन की आखिरी रिलीज फिल्म दृश्यम 2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया। वहीं उससे पहले वो थैंक गॉड में नजर आए थे, जो काफी विवादों में रही थी। बात अजय देवगन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो उनके खाते में मैदान, भोला और नाम शामिल हैं। यही नहीं इसके अलावा रोहित शेट्टी ने सर्कस के प्रमोशन के दौरान सिंघम 3 और गोलमाल 5 का भी ऐलान कर दिया है। बता दें कि इन दो फिल्म सीरीज के लिए फैन्स काफी एक्साइटिड रहते हैं।

कितना हुआ सर्कस का कलेक्शन

बता दें कि रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस, 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने सिरे से नकार दिया है। फिल्म ने पहले दिन 6.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 6.40 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 8.20 करोड़ रुपये, चौथे दिन 2.60 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 2.50 करोड़ रुपये और 6वें दिन 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं 7वें दिन अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म का कलेक्शन करीब 2 करोड़ रुपये रहा।

रणवीर को भारी पड़ा साल 2022

रणवीर सिंह का नाम उन चुनिंदा एक्टर्स में शुमार है, जिन्होंने बैक टू बैक हिट फिल्में दी हैं और खूब वाहवाही लूटी है।  बाजीराव मस्तानी से लेकर गली ब्वॉय और पद्मावत से लेकर सिम्बा तक में रणवीर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा बिखेरा है। लेकिन साल 2022 रणवीर के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ है। इस साल जहां रणवीर की जयेशभाई जोरदार और सर्कस फ्लॉप साबित हुई तो वहीं इससे पहले 83 भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी। बात रणवीर की अपकमिंग फिल्मों की करें तो उनके खाते में बैजू बावरा, तख्त, सिंबा 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और अन्नियन की रीमेक शुमार है।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments