Monday, April 7, 2025
Google search engine
HomeNationalCJI चंद्रचूड़ ने लॉन्‍च क‍िया NJDG, कहा- SC के कामकाज में आएगी...

CJI चंद्रचूड़ ने लॉन्‍च क‍िया NJDG, कहा- SC के कामकाज में आएगी और पारदर्श‍िता


हाइलाइट्स

ग्रिड पर सुप्रीम कोर्ट में लंबित मुकदमों के रियल टाइम डेटा को अपलोड क‍िया जा सकेगा
3 न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष 583 मामले लंबित ज‍िनके ल‍िए जल्‍द पीठ गठ‍ित होंगी
CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- जुलाई में 5,000 से अधिक मामलों को निपटारा क‍िया गया था

नई द‍िल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के कामकाज में पारदर्श‍िता और तेजी लाने की द‍िशा में बड़ा कदम उठाया गया है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्‍ट‍िस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने गुरुवार को राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड (NJDG) का उद्घाटन क‍िया. यह ग्र‍िड लंबित मामलों की पहचान, प्रबंधन और कम करने के लिए एक निगरानी उपकरण के रूप में काम करेगा. साथ ही मामलों के निपटान में देरी को कम करने के लिए नीतिगत निर्णय लेने के लिए समय पर इनपुट प्रदान करने के साथ-साथ लंबित मामलों को कम करने में मदद करेगा.

चीफ जस्टिस के मुताब‍िक इस ग्र‍िड के वेब पेज के जरिये अब सुप्रीम कोर्ट में लंब‍ित कुल आपराधिक और सिविल मामलों की जानकारी आसानी से हासिल की जा सकेगी. वहीं, इस ग्रिड पर सुप्रीम कोर्ट में लंबित मुकदमों के रियल टाइम डेटा (Real Time Data) को अपलोड क‍िया जा सकेगा. इसके बाद यहां पर सभी जानकारी आसानी से उपलब्‍ध रहेगी.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने अपनी ही रजिस्ट्री से 3 बार मांगे डॉक्यूमेंट लेकिन नहीं मिला, जवाब सुन भड़क गए जज

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट (SC) के काम में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा. अभी SC में 80 हजार से ज्यादा कुल केस लंब‍ित हैं. CJI ने ग्र‍िड का ऐलान करते हुए कहा क‍ि यह पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए है. उन्‍होंने कहा क‍ि 80,000 मामले लंबित हैं लेक‍िन 15,000 मामले ऐसे हैं जोक‍ि अभी तक पंजीकृत नहीं हैं, इसलिए वे अभी तक लंबित नहीं हैं. डाटा ग्र‍िड लॉन्‍च होने के बाद अब हमारे पास इसका ग्राफ उपलब्ध रहेगा.

उन्‍होंने कहा क‍ि जुलाई में 5,000 से अधिक मामलों को निपटाया गया था. हमारे पास मामले के प्रकार और लंबितता के अनुसार वितरण है. 3 न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष 583 मामले लंबित हैं और जल्द ही उन पीठों का गठन क‍िया जाएगा.

Tags: Chief Justice of India, CJI, DY Chandrachud, Supreme Court



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments