Home Education & Jobs CLAT 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की प्रॉविजनल आंसर की आज होंगी जारी, consortiumofnlus.ac.in पर चेक करें

CLAT 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की प्रॉविजनल आंसर की आज होंगी जारी, consortiumofnlus.ac.in पर चेक करें

0
CLAT 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की प्रॉविजनल आंसर की आज होंगी जारी, consortiumofnlus.ac.in पर चेक करें

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

CLAT 2023: कन्सोर्टियम ऑफ कॉमन लॉ यूनिवर्सिटी ने आज, 18 दिसंबर 2022 को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 (CLAT 2023) का सफलता पूर्वक आयोजन किया। क्लैट परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दोपहर बाद दो बजे से 4 बजे तक किया गया। क्लैट 2022 की प्रोविजनल आंसर की 18 दिसंबर को ही जारी की जानी है। क्लैट  की आंसर की कुछ ही देर में जारी होने  के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपनी आंसर की चेक कर सकेंगे।

क्लैट की आंसर की प्रॉविजनल होंगी और इनके आधार पर प्रश्नों  या उनके उत्तरों पर विसंगति होने पर अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जा सकता है। क्लैट की फाइनल आंसर की 24 दिसंबर को जारी होनी हैं। क्लैट आसरं की व रिजल्ट जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए असान स्टेप्स में अपनी आंसर की चेक कर सकेंगे।

क्लैट 2023 की आंसर की ऐसे चेक करें:

वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।

होम पेज पर दिख रहे क्लैट प्रोविजनल आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।

लॉगइन पेज खुलेगा जिसमें अपनी डिटेल्स भरें।

आंसर की चेक करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

अपको बता दें राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में कानून की पढ़ाई के लिए यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के जरिए देश के 22 विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है। 

[ad_2]

Source link