CLAT 2023: कन्सोर्टियम ऑफ कॉमन लॉ यूनिवर्सिटी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 (CLAT 2023) की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। आपको बता दें कि क्लैट परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को सफलता पूर्वक आयोजन किया था। इससे पहले परीक्षा के दिन ही क्लैट 2022 की प्रोविजनल आंसर की 18 दिसंबर को ही जारी कर दी थी। क्लैट की आंसर की अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपनी आंसर की चेक कर सकेंगे। क्लैट आसरं की व रिजल्ट जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए असान स्टेप्स में अपनी आंसर की चेक कर सकेंगे।
क्लैट 2023 की फाइनल आंसर की ऐसे चेक करें:
वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे क्लैट फाइनल आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।
लॉगइन पेज खुलेगा जिसमें अपनी डिटेल्स भरें।
आंसर की चेक करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।
अपको बता दें राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में कानून की पढ़ाई के लिए यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के जरिए देश के 22 विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है।