CLAT 2023 Result: कन्सोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2023) के नतीजे आज 23 दिसंबर को घोषित कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने क्लैट परीक्षा में भाग लिया हो वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। क्लैट रिजल्ट को लेकर एनएलयू की ओर से एक समस्या निवारण समिति गठित की गई है जो 26 दिसंबर 2022 से क्लैट रिजल्ट में आ रही किसी प्रकार की समस्या की सुनवाई करेगी। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार दिक्कत या परेशानी हो तो वे 26 दिसंबर से 29 दिसंबर 2022 तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
कन्सोर्टियम के नोटिफिकेशन के अनुसार, फाइनल आंसर की को लेकर उन्हीं अभ्यर्थियों की समस्याओं को सुना जाएगा जिन्होंने आपत्ति दर्ज कराई है। 18 दिसंबर 2022 को जारी हुई प्रॉविजनल आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था।
अभ्यर्थी अभी भी क्लैट 2023 की फाइनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने संबंधित परीक्षा केंद्र के माध्यम से आपत्ति दर्ज करानी होगी।
क्लैट 2023 रिजल्ट में ऐसे दर्ज कराएं आपत्तियां:
ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
दिख रहे लिंक CLAT account पर क्लिक करें।
लॉगइन करने के बाद सब्मिट ग्रीवैंस बटन दबाएं।
अपनी समस्या को बताएं।
छात्र अपनी समस्या को अधिकतम 1000 कैरेक्टर्स में बता सकते हैं।
संबंधित जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
घोषणा पत्र अपलोड करें।
आवेदन सब्मिट करें।