Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeNationalCM नीतीश के बयान से सियासी पारा हाई, KC Tyagi ने दिया...

CM नीतीश के बयान से सियासी पारा हाई, KC Tyagi ने दिया जवाब


Patna:

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है. इसी बीच नीतीश कुमार के दिए बयान को लेकर बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है. नीतीश कुमार ने कहा था कि, ”मैं वहां (मुंबई) जाउंगा, ऐसा कुछ भी नहीं है जो मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं, मैं बस सबको एक करना चाहता हू, मैं वहां जाउंगा और कई अन्य पार्टियां भी हमें ज्वाइन करेंगी.” नीतीश के इस बयान को लेकर बिहार में खूब सियासत हुई. माना जा रहा था कि ये लालू परिवार पर कटाक्ष था. हालांकि, अब जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि नीतीश कुमार ने जो कुछ भी कहा वह कर्पूरी ठाकुर के संदर्भ में कहा था.

‘नीतीश कुमार जी का संदर्भ…’

आपको बता दें कि केसी त्यागी ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “नीतीश कुमार जी का संदर्भ कर्पूरी ठाकुर को लेकर है. कर्पूरी ठाकुर जी ने अपने जीवनकाल में अपने पुत्र रामनाथ ठाकुर को एमपी और एमएलए का ठीक भी देने से मना कर दिया था. इसको लेकर नीतीश कुमार जी उनकी प्रशंसा करते हैं. वहीं जब मीडिया वालों ने सवाल किया कि, ‘क्या परिवारवाद पर नीतीश कुमार की टिप्पणी आपके सहयोगी राजद (लालू यादव की पार्टी) पर ठीक बैठती है?’ इस सवाल पर केसी त्यागी ने कहा कि, ”हम इसपर अब कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. नीतीश कुमार जी अपनी राय इस विषय पर कल दे चुके हैं.” वहीं, जब नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया तो केसी त्यागी ने कहा कि, ”नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.”

परिवारवाद की बहस में लालू की बेटी ने मारी एंट्री

इसके साथ ही आपको बता दें कि कल नीतीश कुमार ने भाई-भतीजावाद पर बयान दिया था और आज लालू यादव की बेटी ने इस पर पोस्ट किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा था कि, ”अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां…”

उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में लिखा था कि, ”खीज जताए क्या होगा… जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि का विधान कौन टाले… जब खुद की नीयत में ही हो खोट.” यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि रोहिणी यादव ने कुछ देर बाद अपने दोनों पोस्ट को डिलीट कर दिया.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments