Home National CM Yogi Adityanath visit to Mathura today Dhangar community protest will be removed before arrival roads washed – सीएम योगी का आज मथुरा दौरा, आगमन से पहले हटाया जाएगा धनगर समाज का धरना, धुलवाई सड़कें, उत्तर प्रदेश न्यूज

CM Yogi Adityanath visit to Mathura today Dhangar community protest will be removed before arrival roads washed – सीएम योगी का आज मथुरा दौरा, आगमन से पहले हटाया जाएगा धनगर समाज का धरना, धुलवाई सड़कें, उत्तर प्रदेश न्यूज

0
CM Yogi Adityanath visit to Mathura today Dhangar community protest will be removed before arrival roads washed – सीएम योगी का आज मथुरा दौरा, आगमन से पहले हटाया जाएगा धनगर समाज का धरना, धुलवाई सड़कें, उत्तर प्रदेश न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एसएसपी आवास के निकट 25 अक्तूबर से लगातार धराना दे रहे धनगर समाज के धरने को हटाने का आग्रह पुलिस प्रशासन ने शनिवार को किया। प्रशासनिक व्यवस्थाओं के खिलाफ धनगर समाज के लोग अनिश्चितकालीन धरना दे रहे थे। उनके द्वारा दीपोत्सव के सभी पर्व त्यौहार भी धरना स्थल ही मनाए थे। रविवार (आज) मुख्यमंत्री मथुरा आ रहे हैं। उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाईन पर उतरेगा यहां से वह कार द्वारा इसी मार्ग से रेलवे मैदान बृज रज उत्सव में व्यवस्था देखने जाएंगे। 

सीएम योगी के आगमन के चलते धरना स्थल पर आंदोलनकारियों से बात चीत करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और सदर बाजार थाना प्रभारी पहुंचे और उन्होंने धनगर समाज के धरनारत लोगों को समझा बुझा कर धराना हटाने का आग्रह किया। थाना प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल ने बताया कि एसएसपी आवास के निकट धरना दे रहे धनगर समाज के लोगों से धरना हटाने का आग्रह सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने किया था। इस पर धराना दे रहे धनगर समाज के पदाधिकारियों ने रविवार (आज) सुबह 8 से शाम 4 बजे तक धरना स्थगित करने का आश्वासन दिया है।

सीएम दौरे को लेकर कराए जा रहे बिजली सुधार कार्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रविवार को मथुरा कार्यक्रम को लेकर बिजली विभाग ने बांके बिहारी मंदिर सहित अन्य क्षेत्रों में सुधार कार्य कराने शुरू कर दिए गए हैं। मंदिर बंद होने के बाद सुधार कार्य सुबह तक चलेगा। शनिवार को चीफ इंजीनियर प्रद्युम्न त्रिपाठी ने सुधार कार्यों की प्रगति जानी। एक्सईएन वृंदावन अनिल कुमार, एसडीओ संदीप वार्ष्णेय, जेई संजय यादव ने बांके बिहारी मंदिर एवं कार्यक्रम स्थलों को भ्रमण किया और बिजली व्यवस्था देखी। 

23 नंवबर को मथुरा आएंगे पीएम मोदी, कृष्ण जन्मभूमि के कर सकते हैं दर्शन, तैयारी शुरू

केबिलों को ऊंचा कराते हुए पैनल बॉक्स एवं अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। मंदिर बंद होने के बाद क्षेत्र में पैनल बॉक्सों पर कार्य होगा। इनको पन्नियों से ढक दिया जाएगा। इधर वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर बिजलीघरों एवं कार्यक्रम स्थल क्षेत्रों में इंजीनियरों एवं कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी हैं। विद्युत सुरक्षा विभाग ने की जांच विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने ब्रज रज उत्सव एवं ब्रज तीर्थ विकास परिषद में उपकरणों को चेक किया। शनिवार शाम को सहायक निदेशक निधि जादौन ने विद्युत सुरक्षा अधिकारी संध्या सोनकर के साथ बिजली सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं परखीं।

मुख्यमंत्री आगमन के चलते चिकित्सकों को किया अलर्ट

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। चिकित्सकों को अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए डीटीओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर संजीव यादव को वृंदावन हेलीपेड, फ्लीट, सेफ हाउस, जिला संयुक्त चिकित्सालय सहित सम्पूर्ण चिकित्सा व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। साथ ही कार्यक्रम स्थलों पर चिकित्सकों एवं स्टाफ की ड्यूटियां लगा दी हैं। एंबुलेंस लगाई गई हैं। 

सीएमओ डाक्टर एके वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि समस्त चिकित्सक निर्धारित यूनीफार्म में समय से पूर्व अपने कार्य स्थल पर पहुंचकर नोडल अधिकारी एवं कंट्रोल रूम प्रभारी डाक्टर भूदेव सिंह को अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। अपने साथ आवश्यक मेडिकल उपकरण जैसे स्टैथोस्कोप, वीपी उपकरण, ईसीजी मशीन, ग्लूकोमीटर,पल्स ऑक्सीमीटर,ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता भी पूर्व में ही सुनश्चित कर लें। इधर महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल के सीएमएस डाक्टर मुकुंद बंसल ने भी अधीनस्थों को इस बारे में निर्देशित किया है।

मुख्यमंत्री के स्वागत में प्रशासन ने धुलवाई सड़कें

शनिवार को मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम आने के बाद जिला और नगरनिगम प्रशासन पुलिस के साथ व्यवस्थाओं में जुट गया। सरकारी मशीनरी हेलीपैड से वृंदावन के बांकेबिहारी महाराज मंदिर और यहां से मथुरा के मार्ग को चमकाने में रातभर जुटी रही। सड़कों को धोया जा रहा है। नगरनिगम द्वारा सड़कों के आस-पास की गंदगी उठवाई गई और चूना डाला गया। सड़क किनारे जमा हुई धूल को टैंकर में पाइप के प्रेशर से दबाया गया। पेड़ों और पौधों से भी पानी डालकर मिट्टी हटाई गई। सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया। सड़क किनारे लगने वाली ठेल ढकेलों को हटा दिया गया।

[ad_2]

Source link