Home World CoP28 Climate Summit: क्लाइमेट चेंज समिट में बोले पीएम मोदी, ‘कार्बन उत्सर्जन में 45 फीसद की कमी का संकल्प लें’

CoP28 Climate Summit: क्लाइमेट चेंज समिट में बोले पीएम मोदी, ‘कार्बन उत्सर्जन में 45 फीसद की कमी का संकल्प लें’

0
CoP28 Climate Summit: क्लाइमेट चेंज समिट में बोले पीएम मोदी, ‘कार्बन उत्सर्जन में 45 फीसद की कमी का संकल्प लें’

[ad_1]

CoP28 Climate Summit: सीओपी28 समिट में अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक गंभीर समस्या है.

News Nation Bureau | Edited By : Mohit Saxena | Updated on: 01 Dec 2023, 04:32:32 PM
CoP28 Climate Summit

CoP28 Climate Summit (Photo Credit: social media)

नई दिल्ली:  

CoP28 Climate Summit: दुबई में COP28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य विश्व नेता एकत्र  हुए. शुक्रवार को शिखर सम्मेलन आरंभ होने पर सभी नेता एक दूसरे से मिलेंं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी और यूरोपीय संघ के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन समेत कई विश्व नेताओं के साथ बातचीत करते देखा गया. इस कार्यक्रम में ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय भी शामिल हुए. उन्होंने सभी नेताओं के साथ एक फैमिली फोटो भी खिंचवाई. सीओपी28 समिट में अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक गंभीर समस्या है. उन्होंने कहा कि कार्बन उत्सर्जन में 45 फीसद की कमी का संकल्प लेना जरूरी है. उन्होंने अगला सम्मेलन भारत की मेजबानी में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा.

 




First Published : 01 Dec 2023, 04:19:46 PM






[ad_2]

Source link