हाइलाइट्स
राज्य सरकार ने फिलहाल उत्तर पश्चिम रेलवे के साथ कोरोना को लेकर कोई बैठक नहीं की
कोरोना के प्रति एहतियात बरतने के लिए एनडब्ल्यूआर कर रहा राज्य सरकार की एडवाइजरी का इंतजार
जयपुर. केन्द्र सरकार ने कोरोना (Corona) को लेकर देशभर में एडवाइजरी जारी कर दी है, लेकिन जयपुर जंक्शन (Jaipur Junction) पर इस एडवाइजरी का कोई असर नहीं है. जयपुर जंक्शन उत्तर पश्चिम रेलवे जोन (North western railway zone) के तहत आता है और उत्तर पश्चिम रेलवे को राज्य सरकार की एडवाइजरी (Advisory) का इंतजार है. केंद्र की एडवाइजरी के बावजूद जयपुर जंक्शन पर हालात यह हैं कि ना मास्क लगाए जा रहे हैं, ना सेनेटाइजर का उपयोग किया जा रहा है और न ही रैंडम सैंपलिंग हो रही है.
प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन से रोजाना 100 से 125 रेलें गुजरती हैं. इन रेलों में एक दिन में एक लाख से ज्यादा रेलयात्री यात्रा करते हैं. कोरोना वायरस एक लंबी चुप्पी के बाद फिर से दस्तक दे रहा है. इसके चलते पूरी दुनिया इस बार फिर पहले से ही अलर्ट हो गई है.
Rajasthan Weather Alert: कल से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, सर्दी से मिलेगी कुछ राहत, पढ़ें अपडेट
आपके शहर से (जयपुर)
न ही सेनेटाइजर, न ही रैंडम सैंपलिंग
एक बार फिर से उसी तरह के हालात से बचने के लिए एहतियात अपनाना जरूरी है, लेकिन जयपुर जंक्शन पर ना कोई जांच डेस्क है, ना ही सेनेटाइजर के इंतजाम हैं. यहां तक कि स्टेशन पर रैंडम सैंपलिंग तक नहीं हो रही है. यात्रियों की बात तो छोड़ ही दीजिए जो जिम्मेदार हैं वो खुद रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क ड्यूटी कर रहे हैं.
राज्य सरकार कोरोना को लेकर गंभीर नहीं
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बिना कैमरे पर आए बताया कि रेलवे स्टेशन पर कोरोना संबंधी जांच या रोकथाम राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. राज्य सरकार ने फिलहाल उत्तर पश्चिम रेलवे के साथ इस संबंध में ना ही कोई बैठक की है ना ही ही कोई पत्राचार किया है. इसके लिए अभी तक कोई एडवाइजरी भी जारी नहीं की है.
एडवाइजरी के लिए आदेशों का इंतजार
अब NWR को राज्य सरकार के आदेशों का इंतज़ार है. उसके बाद ही यहां पर कोई बदलाव नजर आएगा. बड़ा सवाल यह भी है कि जब तक एडवाइजरी जारी होगी, तब तक कोरोना के मामले बढ़ गए तब क्या होगा?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona infection, Indian Railway news, Jaipur news, Mask, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 19:38 IST