Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeNationalCorona Alert: राजस्थान में नहीं है कोविशील्ड की एक भी डोज, गहलोत...

Corona Alert: राजस्थान में नहीं है कोविशील्ड की एक भी डोज, गहलोत सरकार ने केन्द्र को लिखा पत्र


हाइलाइट्स

राजस्थान में अब तक कुल 11 करोड़ 53 लाख 25 हजार 433 डोज लगाए गए हैं
केसेज में कमी आने के बाद प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पाया
वैक्सीनेशन अभियान और हर्ड इम्यूनिटी डवलप होने के बाद नई लहर आने की संभावना कम है

जयपुर. चीन में कोरोना (Corona) की नई वेव के चलते मचे हाहाकार के बाद अब वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) की महत्ता सभी को समझ आ रही है. यही कारण है कि राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान को गति देने की कवायद शुरू कर दी है. लेकिन चिंता की बात यह है कि राजस्थान के पास कोविशिल्ड वैक्सीन की एक भी डोज उपलब्ध नहीं है. लिहाजा कोरोना को लेकर राजस्थान सरकार अब अलर्ट मोड पर आ गई है. राजस्थान सरकार ने केन्द्र सरकार से 10 लाख डोज उपलब्ध कराने की मांग रखी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के सभी सीएमएचओ को निर्देश जारी कर वैक्सीनेशन सेंटर्स बढ़ाने के साथ ही सैंकेड और प्रिकॉशन डोज से शेष रहे लोगों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में अब तक कुल 11 करोड़ 53 लाख 25 हजार 433 डोज लगाए गए हैं. आंकडों के अनुसार 18 प्लस के लाभार्थियों में 99.2 फीसदी यानि 5 करोड़ 11 लाख 3 हजार 66 लोगों को पहली डोज और 91.0 फीसदी यानि 4 करोड़ 65 लाख 10 346 लोगों को सैंकड डोज लग चुकी है. लेकिन कोरोना केसेज में कमी आने के बाद प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पाया. राजस्थान में महज 73 लाख 83 हजार 302 लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज लगाई है यानि 14.4 फीसदी लोगों को ही प्रिकॉशन डोज लगी है.

कॉवैक्सीन की 8 लाख 27 हजार डोज उपलब्ध है
जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ.के.एल मीणा ने बताया कि फिलहाल राजस्थान में कॉवैक्सीन की 8 लाख 27 हजार डोज उपलब्ध है, लेकिन कोविशिल्ड और कॉर्बिवैक्स वैक्सीन का एक भी डोज उपलब्ध नहीं है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग राजस्थान में कोरोना की नई लहर नहीं आने को आश्वस्त नजर आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो पूर्व में चलाए गए वैक्सीनेशन अभियान और हर्ड इम्यूनिटी डवलप होने के बाद नई लहर आने की संभावना कम है. बावजूद इसके राजस्थान में वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिए कवायद तेज कर दी गई है.

आपके शहर से (जयपुर)

केन्द्र सरकार को पत्र लिख दिया गया है
चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिख दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार केन्द्र सरकार से फिलहाल कोविशिल्ड की 6 लाख और कॉर्बिवैक्स वैक्सीन से 4 लाख 60 हजार डोज उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ.केएल मीणा ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए आम लोगों को जागरुक करना का प्रयास किया जाएगा.

दूसरी लहर के बाद वैक्सीनेशन अभियान ने रफ्तार पकड़ी थी
कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान ने रफ्तार पकड़ी थी. उसके बाद कोरोना संक्रमण जैसे तैसे काबू में आ गया था. अब फिर कोरोना की नई आहट चिंता पैदा कर रही है. ऐसे में प्रिकॉशन डोज से शेष रहे लोगों को जल्द सुरक्षा कवच लेकर खुद को और अपनों को महफूज करने की आवश्यकता है.

Tags: Ashok Gehlot Government, Corona Alert, Jaipur news, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments