Corona Virus in China : चीन में अचानक से नींबू के दाम बढ़ गए हैं। जिस नींबू की पहले कोई कीमत नहीं थी, वह अब 12 युआन (142 रुपये) प्रति किलो में मिल रहा है। पिछले 4-5 दिनों में ही नींबू की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। चीनी लोग संक्रमण से बचने के लिए प्राकृतिक दवाओं का सहारा ले रहे हैं।