Home National Coronavirus New Cases in India: देश में बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में आया दैनिक मामलों में बड़ा उछाल, जानें

Coronavirus New Cases in India: देश में बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में आया दैनिक मामलों में बड़ा उछाल, जानें

0
Coronavirus New Cases in India: देश में बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में आया दैनिक मामलों में बड़ा उछाल, जानें

[ad_1]

हाइलाइट्स

बुधवार के मुकाबले बृहस्पतिवार को कोरोना के मामलों में दर्ज की गई बढ़ोतरी
प‍िछले 24 घंटे में कोरोना संक्रम‍ित नए मरीजों का आंकड़ा 268 रिकॉर्ड किया गया
बीते 24 घंटों में देशभर में 99,231 लोगों को दी गई कोरोना की डोज

नई द‍िल्‍ली. दुन‍िया के कई देशों में कोराेनावायरस (Coronavirus) तबाही मचाए हुए है. कोरोना (Corona pandemic) की चपेट में आने वाले संक्रम‍ित मरीजों का आंकड़ा इस कदर बढ़ रहा है क‍ि हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. भारत में कोरोना (Coronavirus) की स्‍थ‍िति न‍ियंत्रण में है. लेकिन बुधवार के मुकाबले मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. प‍िछले 24 घंटे में कोरोना संक्रम‍ित नए मरीजों का आंकड़ा 268 रिकॉर्ड किया गया जोकि बुधवार को 188 दर्ज क‍िया गया था. जबक‍ि 2,36,919 लोगों की कोरोना जांच की गई थी. बुधवार को यह आंकड़ा 1,34,995 था.कोरोना का ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट BF.7 (Covid BF 7 Variant) चीन, जापान, हांगकांग, ताइवान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, इटली, जर्मनी और ब्राजील जैसे देशों में कोहराम मचा रहा है.

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं पर‍िवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह जारी क‍िए गए आंकड़ों के मुताब‍िक कोरोना महामारी से लड़ने के ल‍िए कोव‍िड टीकाकरण अभ‍ियान को और तेजी के साथ चलाया जा रहा है. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.08 करोड़ (95.13 करोड़ दूसरी डोज और 22.39 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं. बीते 24 घंटों में देशभर में 99,231 टीके लगाए गए हैं.

पढ़ें- Covid 19 in India: अगले 40 दिन भारत के लिए बेहद अहम, एक्सपर्ट की आशंका- जनवरी में आ सकती है कोरोना की नई लहर

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताब‍िक जहां तक भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या की बात है तो यह 3,552 है. वहीं सक्रिय मामलों की दर 0.01% प्रतिशत है. वहीं मरीजों का वर्तमान र‍िकवरी रेट 98.8% प्रतिशत है. प‍िछले 24 घंटों के भीतर 182 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. अब तक स्वस्थ हो चुके कुल लोगों की संख्या 4,41,43,665 है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जहां पिछले 24 घंटों में 268 नए मामले सामने आए. इससे दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.11% प्रतिशत र‍िकॉर्ड की गई है. जबकि कल 0.14% रिकॉर्ड की गई थी. साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.17% प्रतिशत दर्ज की गई है. यह बुधवार को 0.18% दर्ज की गई थी. देशभर में अब तक 91.04 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.

इस बीच देखा जाए तो कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है और राज्य सरकारों के साथ लगातार मीटिंग कर कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का काम भी किया जा रहा है. देश के सभी एयरपोर्ट्स पर दुनिया के अलग-अलग देशों से आने वाले विदेशी यात्रियों की सख्ती के साथ कोरोना टेस्टिंग की जा रही है.

Tags: Coronavirus, Coronavirus Case, Coronavirus Case in India

[ad_2]

Source link