Omicron Variant XBB.1.5: अमेरिका में कोरोना के XBB.1.5 सबवेरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि अमेरिका से होते हुए यह वायरस अब पूरी दुनिया में फैल रहा है। इस वायरस को अनौपचारिक रूप से क्रैकेन नाम दिया जा रहा है, जिसका अर्थ एक पौराणिक राक्षस होता है। यह बाकी वेरिएंट से खतरनाक है।