नई दिल्ली. दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 16.09 प्रतिशत हो गयी. यह पिछले सात महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से मौत का एक मामला सामने आया और मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,530 हो गई है. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 416 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 14.37 प्रतिशत रही थी.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को 12.48 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 295 मामले सामने आये थे. पिछले साल 31 अगस्त के बाद पहली बार बुधवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 300 मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों की मौत हुई.
ये भी पढ़ें- COVID-19: महाराष्ट्र में नहीं थम रहे कोरोना केस, 562 नए मामले आए सामने, 3 मरीजों की मौत
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
राष्ट्रीय राजधानी में 31 अगस्त को 377 मामले दर्ज किए गए थे. देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई. नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,10,741 हो गई है.
कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी से उत्पन्न चिंताएं दूर करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक की थी. उन्होंने दिल्ली के निवासियों को आश्वासन दिया कि सरकार सभी आवश्यक उपायों को लागू कर रही है और घबराने का तत्काल कोई कारण नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus, Delhi
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 00:05 IST