हाइलाइट्स
RT-PCR जांच में दोनों कोरोना संक्रमित पाई गई हैं.
दोनों के नमूने जांच के लिए जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे जाएंगे
IGI एयरपोर्ट पर भी 13 विदेशी यात्रियों में पाए गए कोरोना के लक्षण
चेन्नई. चीन (China) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) चरम पर है. मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि इलाज के लिए अस्पतालों में पर्याप्त बेड भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. इस दौरान चीन और दूसरे देशों से भारत लौटने वाले लोगों की सख्ती के साथ चेकिंग की जा रही है. देशभर के सभी एयरपोर्ट्स पर उतरने वाले लोगों की रेंडम चेकिंग और थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसमें कई मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं. ताजा मामला चीन से कोलंबो के रास्ते होकर लौटी एक महिला और उसकी छह साल की बेटी का है. ये दोनों तमिलनाडु के मदुरै हवाई अड्डा (Madurai Airport) पहुंचे थे. दोनों को जांच के दौरान कोविड-19 (Covid 19) से संक्रमित पाया गया है.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी कि मदुरै (Madurai) के पास विरुधुनगर की रहने वाली महिला और उसकी बेटी मंगलवार को हवाईअड्डे पर उतरीं. उनकी आरटी-पीसीआर जांच की गयी, जिसमें दोनों कोरोना वायरस संक्रमित पाई गईं. दोनों को विरुधुनगर में उनके घर पर ही आईसोलेशन में रखा गया है. उनके नमूने जांच के वास्ते जीनोम अनुक्रमण के लिए राजकीय प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे.
तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 51 पर स्थिर है. तमिलनाडु सरकार ने चीन और अन्य देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक आई तेजी के तुरंत बाद राज्य के चार हवाईअड्डों पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों की जांच तेज कर दी है.
बताते चलें कि गत 26 दिसंबर को मॉक ड्रिल के दिन दुनिया के अलग-अलग देशों से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे 13 विदेशी यात्रियों में थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान कोविड के एसिम्टोमेटिक लक्षण नजर आए. इसके बाद उन सभी यात्रियों को अलग कर दिया गया और सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया. अस्पताल के एक अधिकारी के मुताबिक सभी यात्रियों को आईजीआई एयरपोर्ट से सफदरजंग अस्पताल लाया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus Case, COVID 19, Covid-19 in Tamilnadu, Madurai, Tamilnadu news
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 14:49 IST