Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeNationalCOVID-19 Update: दिल्ली में 484 नए केस, 26 फीसदी से ज्यादा हुआ...

COVID-19 Update: दिल्ली में 484 नए केस, 26 फीसदी से ज्यादा हुआ इन्फेक्शन रेट, जानें मुंबई का हाल


नई दिल्ली. दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 484 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण दर 26.58 प्रतिशत दर्ज की गई है. इसका मतलब है कि हर चार में से एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाया गया. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई. बहरहाल, स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इन मौतों की मुख्य वजह कोविड-19 नहीं था.

वहीं महाराष्ट्र में सोमवार को पिछले दिन के मुकाबले 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के 328 नए मामले सामने आये. इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,50,257 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

मौत का आंकड़ा बढ़ा
आंकड़ों के अनुसार, मुंबई शहर में संक्रमण से एक की मौत हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,460 हो गई. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 788 मामले सामने आए थे और एक की मौत हो गई थी. राज्य में सोमवार को नये मामले सामने आने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,667 हो गई है.

ये भी पढ़ें: Corona Update: कोरोना फिर हुआ बेकाबू, 1 दिन में 5880 नए केस से हाहाकार, एक्टिव मरीज 35 हजार पार

6 हजार से ज्यादा केस
इधर रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,880 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,62,496 हो गई थी. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 35,199 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली तथा हिमाचल प्रदेश में चार-चार और गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र तथा राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत होने के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,979 हो गई.

Tags: Corona Case, COVID 19, Delhi news, Mumbai News



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments