[ad_1]
हाइलाइट्स
भारत में अब थम रही कोरोना की रफ्तार.
1 दिन में 1,580 केस सामने आए हैं.
अब तक 5 लाख, 31736 की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के 1,580 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,613 से घटकर 18,009 हो गई है. यह जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से मिली. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अद्यतन (अपडेट) किये गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,76,599) हो गई है. उपचाराधीन मामले कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत हैं.
मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,28,417 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. कोविड महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,753 हो गई है. इनमें संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में 12 नाम जोड़े हैं. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
देश में कोरोना के चलते अब तक 5 लाख, 31 हजार, 736 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना की रफ्तार थम चुकी है. सरकार ने सभी राज्यों की सरकारों को अलर्ट जारी किया था. कोरोना की गंभीरता को बढ़ता हुए देखते हुए देश के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी किया गया था. देश के सबसे संक्रमित राज्यों में दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र शामिल रहे हैं. अब तक यहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस मिले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona cases in india, Covid update, Covid19 Pandemic
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 12:46 IST
[ad_2]
Source link