Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeNationalCovid19: कोरोना का कहर फिर शुरू! 7 दिनों में नए केस में...

Covid19: कोरोना का कहर फिर शुरू! 7 दिनों में नए केस में 81% की वृद्धि, दिल्ली में सबसे ज्यादा 24 मौतें


हाइलाइट्स

पिछले 7 दिनों में दिल्ली में कोरोना से जुड़ी 24 मौते हुई हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है.
पिछले 7 दिनों में दर्ज किए गए नए मामलों में उससे पहले की सप्ताह की तुलना में 81% की वृद्धि हुई है.
केरल 9 से 15 अप्रैल तक 8,623 नए मामलों के साथ देश में पहले स्थान पर है.

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना (Delhi Covid-19 Update) की रफ्तार डराने वाली है. दिल्ली कुछ दिनों में कोविड -19 के मौजूदा उछाल के प्रमुख हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है. पिछले सात दिनों में दिल्ली में कोरोना से जुड़ी 24 मौतें की खबरें हैं. जो कि देश में सबसे अधिक है. वहीं नए मामलों में दूसरे स्थान के साथ दिल्ली में 7,664 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा राजधानी से सटे राज्यों में भी कोरोना अब पांव पसारने लगा है.

TOI की रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि (9 से 15 अप्रैल) के दौरान, पड़ोसी राज्य हरियाणा ने 4,554 नए मामले दर्ज किए, जो देश में चौथा सबसे अधिक है. इसके बाद 3,332 के साथ उत्तर प्रदेश पांचवें स्थान पर है. राजस्थान में मामलों में चार गुना वृद्धि के साथ 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है. राजस्थान मौत के मामले में दिल्ली और महाराष्ट्र (19) के बाद सप्ताह के दौरान तीसरे स्थान पर है.

पढे़ं- दिल्ली में कोरोना वायरस के 1600 से ज्यादा नए केस, 30 फीसदी के करीब पहुंची संक्रमण दर

कुल मिलाकर पूरे देश में 9 से 15 अप्रैल तक कोरोना के 61,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो उससे पहले के सात दिनों (34,011 मामलों) से 81 प्रतिशत अधिक है. साथ ही पिछले साल अगस्त के बाद से यह सात दिनों में सबसे ज्यादा है. इन सात दिनों में मौतों की संख्या 113 मौतों के साथ 100 के आंकड़े को पार कर गई, जो पिछली अवधि के 67 मौतों से 70 प्रतिशत अधिक है.

मालूम हो कि सात दिवसीय परीक्षण सकारात्मकता दर (TPR) 14 महीनों से अधिक समय में पहली बार 5 प्रतिशत को पार कर गई. इस बीच पिछले सात दिनों में 2,000 से अधिक नए मामलों की रिपोर्ट करने वाले राज्यों की संख्या पिछले सप्ताह में चार से बढ़कर 10 हो गई है. केरल 9 से 15 अप्रैल तक 8,623 नए मामलों के साथ देश में पहले स्थान पर है. जबकि दिल्ली ने 7,664 नए मामले के साथ महाराष्ट्र (6,048) को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है.

” isDesktop=”true” id=”5898883″ >

पिछले सात दिनों में राजधानी दिल्ली में मामले 3,626 से दोगुने से अधिक हो गए हैं. हरियाणा जो कि चौथे स्थान पर है यहां मामलों में 1,915 से 4,554 के साथ 2.4 गुना की वृद्धि देखी गई है. जबकि यूपी में यह संख्या लगभग तीन गुना (1,170 से 3,332) बढ़ी है. पिछले सात दिनों में 2,000 से अधिक नए मामले दर्ज करने वाले अन्य राज्यों में तमिलनाडु (3,052), कर्नाटक (2,253), गुजरात (2,341), हिमाचल प्रदेश (2,163) और राजस्थान (2,016) है.

Tags: Corona Cases, Coronavirus, COVID 19



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments