Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetCoWIN पोर्टल से लीक हुआ यूजर्स का आधार और पैन कार्ड डीटेल,...

CoWIN पोर्टल से लीक हुआ यूजर्स का आधार और पैन कार्ड डीटेल, टेलीग्राम पर उपलब्ध सारा डेटा


ऐप पर पढ़ें

यूजर्स के पर्सनल डेटा पर बड़ा अटैक हुआ है। इस डेटा लीक में हैकर्स ने यूजर्स के आधार कार्ड और पैन कार्ड की डीटेल को चुरा कर टेलीग्राम पर उपलब्ध करा दिया है। मलयाला मनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार डेटा लीक CoWIN पोर्टल से हुआ है। इस पोर्टल के जरिए यूजर कोविड वैक्सीनेशन के लिए अपने पर्सनल डीटेल को रजिस्टर करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार कोविन पोर्टल पर रजिस्टर मोबाइल नंबर को टेलीग्राम में एंटर करने पर बॉट वैक्सीनेशन के लिए यूज किए गए आईडी कार्ड के साथ जेंडर, बर्थ डेट, वैक्सीनेशन सेंटर का नाम और यूजर के डोज की जानकारी लीक कर दे रहा है। 

यूनियन हेल्थ मिनिस्टर के सेक्रेटरी का डेटा लीक

इस बड़े डेटा लीक से टेलीग्राम पर मौजूद कोई भी यूजर वैक्सीन लगवाए हुए इंडियन यूजर्स के आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड नंबर को ऐक्सेस कर सकता है। हालांकि, इस डेटा ब्रीच को मिंट ने अपनी तरफ से अभी वेरिफाइ नहीं किया है। मलयालम डेली के अनुसार यूनियन हेल्थ मिनिस्टर के सेक्रेटरी राजेश भूषण भी इस डेटा लीक का शिकार हुए यूजर्स में से एक हैं। 

तृणमूल कांग्रेस के लीडर साकेत गोखले ने इस डेटा लीक के बारे में चिंता जाहिर की है। गोखले ने ट्वीट में कुछ स्क्रीनशॉट्स को शेयर किया है, जिसमें कई TMC लीडर्स के लीक डीटेल्स को दिखाया गया है। जिन यूजर्स के डीटेल लीक हुए हैं उनमें कुछ पत्रकार भी शामिल हैं। 

आधे दाम में खरीदें शाओमी का महंगा 5G फोन, मिलेंगे 50MP के तीन कैमरे

2021 में हुआ था 15 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक

बताया जा रहा है कि भूषण का नंबर जब एंटर किया गया, तब उनके आधार कार्ड के आखिरी चार नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी भी सामने आ गई। ऐसा ही उनकी पत्नी रितु खंडूरी के साथ भी हुआ, जो उत्तराखंड के कोटद्वार से एमएलए हैं। साल 2021 में कोविन पोर्टल के हैक होने की रिपोर्ट सामने आई थी। इसमें 15 करोड़ लोगों के डेटाबेस के सेल होने की बात कही गई थी। हालांकि, इस डेटा लीक के दावे को साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने खारिज कर दिया था। 

7299 रुपये में मिल रहे मोटोरोला और इनफीनिक्स के फोन, 14 जून तक मौका

(Photo: Onmanorama)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments