CRPF Recruitment 2023: DIGP कार्यालय, ग्रुप सेंटर, CRPF दादरी रोड ग्रेटर नोएडा ने हेडमिस्ट्रेस, टीचर और आया के पदों पर भर्ती (CRPF Recruitment 2023) के लिए आवेदन मांगे हैं. जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे CRPF की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को पुलिस उप महानिरीक्षक, समूह केंद्र, सीआरपीएफ, दादरी रोड, सुतियाना, ग्रेटर नोएडा -201306 के मोंटेसरी स्कूल में अस्थाई और अनुबंध के आधार पर भर्ती (CRPF Bharti 2023) किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 9 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार जो भी इन पदों (CRPF Recruitment) के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं. वे पहले दिए गए सभी आवश्यक बातों को ध्यान से पढ़ें.
CRPF Recruitment के लिए क्या है शैक्षणिक योग्यता
हेडमिस्ट्रेस – कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और प्राइमरी एजुकेशन में बीएड या दो साल का डिप्लोमा या BTC या समकक्ष और बेसिक स्कूल में पांच साल का टीचिंग अनुभव होना चाहिए.
टीचर – कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और प्राइमरी एजुकेशन में बीएड या दो साल का डिप्लोमा या बीटीसी या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
आया – हिंदी के साथ 5वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
CRPF Bharti के लिए आयुसीमा
हेडमिस्ट्रेस- उम्मीदवारों की आयुसीमा 30 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
टीचर – 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आया – उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
आपके शहर से (लखनऊ)
CRPF Recruitment के लिए होनी वाली चयन प्रक्रिया
चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. साक्षात्कार 01 मई 2023 को सुबह 10 बजे कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप सेंटर, CRPF, दादरी, ग्रेटर नोएडा-201306 में आयोजित किया जाएगा.
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
CRPF Recruitment 2023 आवेदन लिंक
CRPF Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
CRPF Recruitment के लिए अन्य अहम जानकारी
उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं और उक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अपना आवेदन पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय, समूह केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, दादरी रोड, ग्रेटर नोएडा-201306 को भेज सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2023 शाम 4 बजे तक है.
ये भी पढ़ें…
उत्तराखंड पुलिस SI की कितनी होती है सैलरी, कौन-कौन सी है सुविधाएं?
12वीं पास के साथ गाड़ी चलाना हैं जानते, तो परिवहन विभाग में पाएं नौकरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Central Govt Jobs, CRPF, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 08:02 IST