Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCRPF SI ASI भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ये डॉक्यूमेंट रखें पहले...

CRPF SI ASI भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ये डॉक्यूमेंट रखें पहले ही तैयार, फोटो 3 सप्ताह से ज्यादा पुराना न हो


CRPF SI ASI Apply Online : सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ( सीआरपीएफ ) के सिग्नल स्टाफ में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 212 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 1 मई से शुरू हो गई है। आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है।  एप्लाई करने की अंतिम तिथि 21 मई है। आवेदन में किसी तरह की दिक्कत होने पर 7996095666 पर फोन कर सकते हैं। सीआरपीएफ की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थी आवेदन से पहले अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें। इन डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट में शामिल हैं- ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पर्नसल व शैक्षणिक योग्यता की डिटेल्स, अगर एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस जाति से हो तो इसका प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, जो तीन सप्ताह से ज्यादा पुरानी न हो, की स्कैन कॉपी जेपीजी/जेपीईजी फॉर्मेट में, काली स्याही में स्कैन किए हुए सिग्नेचर पीजी/जेपीईजी फॉर्मेट में। 

रिक्त पद ग्रुप बी औ सी नॉन मिनिस्टीरियल, नॉन गैजटेड हैं। रिक्त पदों में 85 पद अनारक्षित हैं। 23 पद ईडब्ल्यूएस, 56 ओबीसी, 32 एससी और 16 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है। 

पद, वैकेंसी व योग्यता का ब्योरा

सब-इंस्पेक्टर (रेडियो ऑपरेटर) – कुल 19 पद। 

योग्यता – मैथ्स, फिजिक्स या कंप्यूटर साइंस विषयों के साथ बैचलर डिग्री। 

सब इंस्पेक्टर क्रिप्टो – 7

योग्यता – मैथ्स, फिजिक्स या कंप्यूटर साइंस विषयों के साथ बैचलर डिग्री। 

 

सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल)- 5

योग्यता – बीई/ बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस) 

सब इस्पेक्टर (सिविल) पुरुष- 20

योग्यता – 12वीं पास और तीन साल का सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा।

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर टेक्निकल – 146

योग्यता – 10वीं पास। रेडियो इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर में तीन साल का डिप्लोमा। या पीसीएम विषयों के साथ बीएससी।

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ड्राफ्टमैन – 15

योग्यता – मैथ्स, साइंस व इंग्लिश के साथ 10वीं पास।  ड्राफ्टमैन में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स।

आयु सीमा

– एसआई (रेडियो ऑपरेटर, क्रिप्टो, टेक्निकल) के लिए अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 22 मई 1993 से पहले का न हो। 

– एसआई सिविल के लिए 21-30 वर्ष वाले करें आवेदन। उम्मीदवार का जन्म 22 मई 1993 से पहले का न हो। और 21 मई 2002 के बाद का न हो। 

– असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल/ ड्राफ्टमैन) – 18 से 25 वर्ष। अभ्यर्थी का जन्म 22 मई 1998 से पहले और 21 मई 2005 के बाद न हुआ हो।

ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल और एससी एसटी को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन – लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट।

वेतनमान: वेतन 7वें सीपीसी के अनुसार 

सब इंस्पेक्टर (आरओ), ग्रुप बी , पे लेवल- 06, – पे मैट्रिक्स 35400-112400

सब इंस्पेक्टर (क्रिप्टो), ग्रुप बी , पे लेवल- 06, – पे मैट्रिक्स 35400-112400

सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल)- ग्रुप बी , पे लेवल- 06, – पे मैट्रिक्स 35400-112400

सब-इंस्पेक्टर (सिविल)पुरुष , ग्रुप बी , पे लेवल- 06, – पे मैट्रिक्स 35400-112400

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल), ग्रुप सी, पे लेवल-5,  पे मैट्रिक्स – 29200-92300

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ड्राफ्टमैन), ग्रुप सी, पे लेवल-5,  पे मैट्रिक्स – 29200-92300

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें 

आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए

एसआई – 200 रुपये , एएसआई – 100 रुपये

एससी, एसटी व सभी वर्गों की महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं।

भर्ती परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड मोड में 24 जून और 25 जून 2023 को किया जाएगा। इसके एडमिट कार्ड 13 जून 2023 से उपलब्ध करा दिए जाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments