Home Education & Jobs CSAB और JoSAA Counselling में क्या है अंतर, JoSAA Counselling के लिए मॉक एलॉकेशन लिस्ट 24 जून को

CSAB और JoSAA Counselling में क्या है अंतर, JoSAA Counselling के लिए मॉक एलॉकेशन लिस्ट 24 जून को

0
CSAB और JoSAA Counselling में क्या है अंतर, JoSAA Counselling के लिए मॉक एलॉकेशन लिस्ट 24 जून को

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

 JoSAA 2023 counselling ज्वाइंट सीट एलोकेशन एथॉरिटी 25 जून को JoSAA 2023 counselling मॉक सीट एलोकेशन लिस्ट जारी करेगी। उम्मीदवार जिन्हें काउंसलिंग राउड  में शामिल होना है, उन्हें मॉक सीट एलॉटमेंट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट  josaa.nic.in पर जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि काउंसलिंग के शेड्यूल के अनुसार मॉक सीट एलोकेशन 2 लिस्ट 27 जून को जारी होगी और फिर डेटा, वैरिफिकेशन, एलॉकेट सीट का वैलिडिएशन 29 जून को होगा। राउंड सीट एलोकेशन 30 जून को होगा।  

अब आपको बताते हैं CSAB और JoSAA Counselling में क्या अंतर  है, दरअसल सेंट्रल सीट एलोकेशन सिस्टम  (CSAB)और ज्वाइंड सीट एलोकेशन अथॉरिटी  (JoSAA) नेशनल इंस्टीट्यट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एडमिशन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण रोल है। दोनों की बात की जाए तो NIT सिस्टम में काउंसलिंग के लिए CSAB की जिम्मेदारी होती है। इसके अलावा JoSAA ओवरसीज की आईआईटी और एनआईटी सिस्टम दोनों की काउंसलिंग भी CSAB के पास होती है। v दो स्पेशन वैकेंट सीट फिलिंग राउंड आयोजित करता है, जबकि JoSAA राउंड में सीट एलोकेशन करता है। 

[ad_2]

Source link