Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCSBC : कांस्टेबल से जमादार ASI बनने के लिए देनी होगी BPA...

CSBC : कांस्टेबल से जमादार ASI बनने के लिए देनी होगी BPA की परीक्षा


ऐप पर पढ़ें

BPA Constable Promotion Exam: पुलिस महकमा में अब कांस्टेबल से जमादार (एएसआई) रैंक में प्रोन्नति के लिए लिखित और शारीरिक परीक्षा पास करना अनिवार्य हो गया है। यह परीक्षा केंद्रीयकृत तरीके से होगी और इसके संचालन की पूरी जिम्मेदारी राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी (बीपीए) की होगी।

बीपीए के स्तर से पहली बार 18 और 19 अक्टूबर 2023 को सभी जिला मुख्यालय के अलावा डुमरांव और बगहा स्थित बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस (बीएसएपी) के मुख्यालय में यह परीक्षा होने जा रही है। इस बार परीक्षा में करीब 6 हजार कांस्टेबल शामिल होंगे।

पहले लिखित और फिर शारीरिक परीक्षा होगी। दोनों के अंकों को जोड़कर अंतिम परिणाम प्रकाशित होगा। इसमें पास होने वाले सभी कांस्टेबल की प्राप्त अंक के आधार पर सूची बनाई जाएगी और इसके आधार पर ही उनकी वरीयता तय होगी। इस बार की परीक्षा में वर्ष 2009 तक जिनकी बहाली हुई है, वे इसमें शामिल होंगे। एएसआई बनने के लिए इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य कर दिया गया है।

बीपीए सभी परीक्षा की निगरानी और संचालन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है। इसकी निगरानी राजगीर स्थित बीपीए से सीधे होगी। सभी बीएसएपी या जिला मुख्यालय स्थित कैंप में किसी एक कमरे में कांस्टेबल बैठेंगे और ऑनलाइन कैमरे के सामने परीक्षा देंगे। इसी बार से बीपीए ने कांस्टेबल की ट्रेनिंग का कोर्स भी तैयार किया है। इसी के आधार पर इनकी छह महीने की निर्धारित ट्रेनिंग होगी।

पहले कांस्टेबल को ट्रेनिंग दी जाती थी:

पहले सभी कांस्टेबल को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाती थी, लेकिन परीक्षा इस तरह से नहीं होती थी। इन परीक्षाओं का आयोजन स्थानीय स्तर पर होता था, यह औपचारिकता की तरह ही अधिक होता था। परंतु इस बार पूरा प्रावधान बदल दिया गया है, ताकि प्रोन्नति से बने इन एएसआई में गुणवत्ता का स्तर बरकरार रहे। थाना स्तर पर ये पदाधिकारी अनुसंधान के कार्य भी बेहतर और प्रभावी तरीके से कर सकें। मामले में बीएसएपी के सहायक निदेशक एके पांडेय का कहना है कि पहली बार कांस्टेबल की परीक्षा केंद्रीयकृत तरीके से आयोजित की जा रही है। इनकी प्रोन्नति का पूरा पैटर्न भी बदल दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments