Home Education & Jobs CSBC Bihar Police Bharti 2023: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन की आज अंतिम तिथि, 15 बड़ी बातें

CSBC Bihar Police Bharti 2023: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन की आज अंतिम तिथि, 15 बड़ी बातें

0
CSBC Bihar Police Bharti 2023: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन की आज अंतिम तिथि, 15 बड़ी बातें

[ad_1]

CSBC Bihar Police Bharti 2023: सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन की आज 20 जुलाई अंतिम तिथि है। इस भर्ती के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की कुल 21391 वैकेंसी भरी जाएंगी। अगर अभी भी किसी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह आज सीएसबीसी वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर एप्लाई कर सकता है। इस भर्ती में यूपी, एमपी, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, झारखंड, हरियाणा समेत तमाम राज्यों के युवा आवेदन कर सकते हैं। 

यहां पढ़ें बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती ( Bihar Police Constable Vacancy 2023 ) की 15 खास बातें

1. इस भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयन की मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों से ही बनेगी। इंटरव्यू नहीं होगा। अन्य राज्यों के युवा भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं हालांकि इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

2. चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग होगी। इसमें क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट ( शारीरिक दक्षता परीक्षा) में प्रवेश कर पाएंगे।

3. लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के आरक्षण के मद्देनजर कोटिवार 5 गुना प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए किया जाएगा। 

4. कैटेगरी वाइज वैकेंसी-  भर्ती में 8556 पद अनारक्षित हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2140, अनुसूचित जाति के लिए 3400, अनुसूचित जनजाति के लिए 228, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 3842, पिछड़ा वर्ग के लिए 2570, पिछड़े वर्गों की महिला के लिए 655 पद आरक्षित हैं। 

5. योग्यता  – कांस्टेबल के पदों के लिए 12वीं यानी इंटर पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। 

6. आयु सीमा 

– सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष ।

– पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष ।

– पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष ।

– एससी, एसटी पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष।

– सभी वर्गों के बिहार में ट्रेंड व नामांकित होम गार्डों को अधिकत आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

– आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता की तिथि के लिए कटऑफ तिथि 01.08.2022 निर्धारित की गई है।

7. लिखित परीक्षा का पैटर्न

– लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।

8.  शारीरिक मापदण्ड – ऊंचाई, सीना और अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड – 

(क) लंबाई


(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।

(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।

(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।

(4) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।

(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) –

(1) अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए –

 बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

 फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए –

 बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

 फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

 (3) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए –

 बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

 फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) 

वजन

सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम होना जरूरी 

9. दूसरा चरण – फिजिकल टेस्ट के नियम

दूसरा चरण – ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा’ – कुल100 अंकों की होगी।

(प) दौड़ – अधिकतम 50 अंक । 

सभी कोटि के पुरुषों 1 मील (1.6 किमी) अधिकतम 6 मिनट में,

 5 मिनट से कम – 50 अंक

 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक

 5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक

 5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक – 20 अंक

6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा । 

सभी कोटि की महिलाओं के लिए  – 1 किमी अधिकतम 5 मिनट में,

4 मिनट से कम – 50 अंक

4 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक

4 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक

 4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक – 20 अंक

5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा । 

– गोला फेंक – अधिकतम 25 अंक 

सभी कोटि के पुरूषों के लिए – 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा । 

 16 फीट से 17 फीट तक – 09 अंक

 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक – 13 अंक

 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक – 17 अंक

 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक – 21 अंक

 20 फीट से ज्यादा – 25 अंक

16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

 सभी कोटि की की महिलाओं के लिए – 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा ।

 12 फीट से 13 फीट तक – 09 अंक

 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक – 13 अंक

 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक – 17 अंक

 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक – 21 अंक

 16 फीट से ज्यादा – 25 अंक

12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

ऊॅंची कूद- अधिकतम 25 अंक ।

सभी कोटि के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊॅंचाई 4 (चार) फीट

 04 फीट – 13 अंक

 04 फीट 4 ईन्च – 17 अंक

 04 फीट 8 ईन्च – 21 अंक

 05 फीट – 25 अंक

 04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। 

सभी कोटि की महिलाओं के लिए – – न्यूनतम ऊॅंचाई 3 (तीन) फीट

 03 फीट – 13 अंक

 03 फीट 4 ईन्च – 17 अंक

 03 फीट 8 ईन्च – 21 अंक

 04 फीट – 25 अंक

10 – अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

11. आवेदन तीन चरणों में होगा- 1. रजिस्ट्रेशन, 2. एप्लीकेशन फॉर्म भरना और 3. अपना एप्लीकेशन स्टेटस जानना। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना अनिवार्य है। एक मोबाइल नंबर से सिर्फ आवेदन पत्र भरा जाएगा। आवेदन पत्र भरते समय मोबाइल फोन अभ्यर्थी के पास होना चाहिए क्योंकि उसी मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए रजिस्ट्रेशन आईडी व पासवर्ड भेजा जाएगा। यही रजिस्ट्रेशन आईडी व पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा। एक अभ्यर्थी एक ही आवेदन भरेगा। 

12. फोटो व हस्ताक्षर का साइज

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद CSBC द्वारा भेजे गए रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड से लॉगइन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन-पत्र के द्वितीय भाग में पिता/पति का नाम, माता का नाम, पता एवं शैक्षणिक योग्यता आदि की सही जानकारी देते हुए घोषणा पर सहमति देनी होगी। इसके बाद आवेदक का फोटोग्राफ, रंगीन एवं दो माह के अंदर खींचा हुआ, जिसका बैकग्राउन्ड सफेद हो, 15 से 25 केबी के बीच साइज का,  jpg/.jpeg/.gif फॉर्मेट में, एवं हस्ताक्षर अंग्रेजी एवं हिन्दी में (काली ) एवं नीली स्याही से अलग-अलग, 15 से 25 केबी साइज के बीच का jpg/.jpeg/.gif फॉर्मेट में जो सफेद बैकग्राउन्ड पर हो, ऐसे फोटो एवं हस्ताक्षरों को स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य है।

13. निकालें आवेदन का प्रिंट

आवेदन सब्मिट करने के बाद अभ्यर्थी अपने भरे हुए आवेदन-पत्र का प्रिंट  ए4 साइज पेपर पर निकाल लें। इसमें दी गई सभी डिटेल्स अच्छी तरह चेक कर लें। भविष्य में किसी भी तरह के पत्राचार अथवा मांगे जाने पर इसे देना होगा। 

14. अगर आवेदन में कुछ गलती हो जाए तो

यदि आवेदक को लगता है कि उसका आवेदन-पत्र गलत/त्रुटिपूर्ण डिटेल्स के साथ अंतिम रूप से सब्मिट हो गया है और उसमें सुधार की आवश्यकता है तो आवेदक रद्दीकरण प्रावधान का उपयोग कर आवेदन रद्द कर सकता है । लेकिन पहले जो फीस भर दी है उस आवेदन शुल्क को लौटाया नहीं जाएगा और नये आवेदन के लिए फिर से फीस देनी होगी। 

आवेदन का डायरेक्ट लिंक

15. आवेदन फीस

– बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी वर्ग के हों- 675  रुपये 

– – बिहार राज्य के मूल निवासी एससी, एसटी, सभी वर्ग /कोटि की महिला अभ्यर्थियाों एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए- 180 रुपये

– फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन हो सकेगा। 

[ad_2]

Source link