Wednesday, December 18, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCSBC Bihar Police Exam Date: कब जारी होगी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती...

CSBC Bihar Police Exam Date: कब जारी होगी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा की डेट


ऐप पर पढ़ें

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख की घोषणा का इंतजार लाखों उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे हैं। एक बार परीक्षा रद्द किए जाने के बाद अभी तक केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC परीक्षा की नई तारीख अभी तक जारी नहीं कर पाया है। भर्ती परीक्षा की नई तारीख पर्षद की ओर से अधिकृत रूप वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर ही जारी की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की 21,391 वैकेंसी भरी जाएंगी। इसके अलावा अभ्यार्थी किसी भी जानकारी पर भरोसा न करें। इससे पहले भर्ती परीक्षा की तारीख को लेकर एक फर्जी नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

आपको बता देंकि दिसंबर के आखिर में बिहार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की कमान अब 1990 बेच की तेज तर्रार अईपीएस अफसर शुमार शोभा अहोतकर को दी गई है। सीएसबीसी के अध्यक्ष पद से एसके सिंघल को कार्यकाल पूरा करने से पहले ही हटा दिया है। इसलिए अब उम्मीद लगाई जा सकती है, कि परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच होंगी और इस भर्ती की तारीख भी जल्द जारी कर दी जाएगी।

इस भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।

– लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयन की मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों से ही बनेगी। इंटरव्यू नहीं होगा। अन्य राज्यों के युवा भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं हालांकि इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

-. चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग होगी। इसमें क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट ( शारीरिक दक्षता परीक्षा) में प्रवेश कर पाएंगे।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments