Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCSBC , BPSSC : बिहार पुलिस में 75000 नई भर्ती का ऐलान,...

CSBC , BPSSC : बिहार पुलिस में 75000 नई भर्ती का ऐलान, जानें क्या होगी योग्यता, दौड़ व कद-काठी के संभावित नियम


BPSSC, CSBC Bihar Police Bharti 2023 : बिहार सरकार ने अपने बजट में करीब चार लाख पदों पर भर्ती और 10 लाख रोजगार सृजित करने का भरोसा दिया गया है। वित्तमंत्री ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए उन तकरीबन 4 लाख नौकरियों का ब्योरा पेश किया, जिनकी भर्ती होनी है या प्रक्रिया चल रही है। इनमें बिहार पुलिस में निकलने वाली 75543 पदों पर भर्ती भी शामिल है। वित्त मंत्री के ऐलान से उम्मीद की जा रही है कि बिहार पुलिस में आने वाले महीनों में कांस्टेबल, एसआई, एएसआई, कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती निकलने वाली है। 75 हजारों पदों में से करीब 48 हजार पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। इनकी मंजूरी पहली कैबिनेट बैठक में दी जा चुकी है। 48 हजार में दारोगा (एसआई) व समकक्ष के 20937 पद हैं। सिपाही व समकक्ष के 22010 पद हैं। सिपाही ड्राइवर के 5500 पद हैं। डायल 112 के तहत पहले चरण में 7808 पदों पर भर्ती होगी। दूसरे चरण में 11288 की भर्ती होगी।  ये सभी पद चरणवार तरीके से भरे जाएंगे। 

उम्मीद की जा रही है कि भर्ती की विज्ञप्ति मार्च-अप्रैल में जारी हो सकती है। केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती, बिहार ( CSBC ) जल्द ही कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके अलावा BPSSC (बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विसेज कमिशन )  भी सब इंस्पेक्टर (दारोगा) के हजारों पदों पर भर्ती निकालेगा। । 

ये मांगी जा सकती है योग्यता (पहले निकली भर्तियों के आधार पर)

कांस्टेबल के पदों के लिए 12वीं यानी इंटर पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। सीएसबीसी की इस भर्ती में योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षण में योग्य पाए जाने पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा इंटरमीडिएट (10+2) स्तर की होगी जिसमें बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा के स्तर की विस्तृत पाठ्य सामग्री से प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी जाएगी। 

बिहार पुलिस दरोगा भर्ती ( BPSSC Bihar Police SI Bharti )

बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए ग्रेजुएशन की योग्यता मांगी जा सकती है। एसआई के लिए जनरल कैटेगरी की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष और कांस्टेबल के लिए 25 वर्ष संभावित है। आरक्षण नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी।

संभवत: कांस्टेबल भर्ती की योग्यता व चयन प्रक्रिया पहले की भर्तियों जैसी ही रखी जाए। 

जानें, पहले की कांस्टेबल भर्तियों के आधार पर क्या हो सकती है योग्यता व चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड – ऊंचाई, सीना और अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड – 

(क) ऊंचाई 


(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।

(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।

(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।

(4) भारतीय मूल के गोरखा पुरूषों के लिए (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-01 गोरखा

बटालियन में) – न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।

(5) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।

(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) – सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) – सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) –

(1) अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए –

 बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

 फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए –

 बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

 फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

 (3) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए –

 बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

 फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

दूसरा चरण – ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा’ – कुल100 अंकों की होगी।

(प) दौड़ – अधिकतम 50 अंक । 

सभी कोटि के पुरुषों 1 मील (1.6 किमी) अधिकतम 6 मिनट में,

 5 मिनट से कम – 50 अंक

 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक

 5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक

 5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक – 20 अंक

6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को 6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया असफल घोषित किया जायेगा । 

सभी कोटि की महिलाओं के लिए सभी कोटि की महिलाओं – 1 किमी अधिकतम 5 मिनट में,

4 मिनट से कम – 50 अंक

 4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक

 4 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक

 4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक – 20 अंक

5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा । 

– गोला फेंक – अधिकतम 25 अंक 

सभी कोटि के सभी कोटि के पुरूषों के लिए – 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट

फेंकना होगा । 

 16 फीट से 17 फीट तक – 09 अंक

 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक – 13 अंक

 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक – 17 अंक

 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक – 21 अंक

 20 फीट से ज्यादा – 25 अंक

 16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफ 16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। घोषित किया जायेगा। घोषित किया जायेगा।

 सभीकोटि की कोटि की कोटि की महिलाओं के लिए – महिलाओं के लिए – महिलाओं के लिए – 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा ।

 12 फीट से 13 फीट तक – 09 अंक

 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक – 13 अंक

 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक – 17 अंक

 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक – 21 अंक

 16 फीट से ज्यादा – 25 अंक

12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

ऊॅंची कूद- अधिकतम 25 अंक ।

सभी कोटि के सभी कोटि के सभी कोटि के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊॅंचाई 4 (चार) फीट

 04 फीट – 13 अंक

 04 फीट 4 ईन्च – 17 अंक

 04 फीट 8 ईन्च – 21 अंक

 05 फीट – 25 अंक

 04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। घोषित किया जायेगा।

सभी कोटि की महिलाओं के लिए – – न्यूनतम ऊॅंचाई 3 (तीन) फीट

 03 फीट – 13 अंक

 03 फीट 4 ईन्च – 17 अंक

 03 फीट 8 ईन्च – 21 अंक

 04 फीट – 25 अंक

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments