Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsCSBC Constable Exam: पेपर लीक में ईओयू ने दर्ज की पहली एफआईआर,...

CSBC Constable Exam: पेपर लीक में ईओयू ने दर्ज की पहली एफआईआर, राज्यभर में 74 मामले दर्ज


ऐप पर पढ़ें

CSBC Constable Paper Leak: राज्य में सिपाही पेपर लीक मामले की करीब एक महीने जांच के बाद ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने शनिवार को पहली एफआईआर दर्ज की। हालांकि, इसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है। राज्यभर में दर्ज 74 एफआईआर, हेल्पलाइन नंबर एवं ई-मेल से मिली महत्वपूर्ण सूचनाओं को आधार बनाते हुए मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में सिपाही प्रश्न-पत्र को वायरल करने के अलावा इसे आउट करने का दावा करते हुए अभ्यर्थियों से पैसे की उगाही करने के लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर बनाए गए आधा दर्जन से अधिक ग्रुप के संचालकों एवं एडमिन को टारगेट किया गया है। इस पूरे प्रकरण में इनकी भूमिका का विशेषतौर से उल्लेख करते हुए मामले को दर्ज किया गया है। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

पेपर लीक मामले की जांच के लिए ईओयू ने डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में 23 सदस्यीय एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन कर रखा है। एक अक्टूबर को सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र वायरल होने और कई स्थानों से लीक होने की बात सामने आने के बाद एक दर्जन से अधिक जिलों में इससे संबंधित 74 एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके एक सप्ताह बाद पूरे मामले की जांच का जिम्मा ईओयू को सौंप दिया गया और 7 अक्टूबर को ईओयू ने 23 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि उनसे व्हाट्स एप और टेलीग्राम पर प्रश्न-पत्र देने की बात कही गई थी। कुछ ने परीक्षा के पहले किसी स्थान से प्रश्न-पत्र देने की बात बताई। इसके बदले में राशि की भी मांग की गई थी। इस दौरान कुछ बेहद खास जानकारी ईओयू के हाथ लगी। ईओयू के स्तर से अब तक की जांच में काफी हद तक मामले की जांच कर ली गई है। इसकी जांच भी बीपीएससी पेपर लीक के मॉड्यूल पर ही चल रही है। जल्द ही पूरे मामले में मुख्य अभियुक्त समेत कई अहम बातों का खुलासा होने की संभावना है।

कांस्टेबल परीक्षा की नई डेट जल्द:

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथियां जल्द घोषित की जा सकती हैं। सीएसबीसी की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। राज्य में करीब 21000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 1 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर 2023 को होनी थी। लेकिन पेपर लीक होने के बाद आगे की परीक्षाएं भी स्थगित हो गई थीं। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रद्द हुए करीब एक महीने हो गए हैं। अब संभावना है कि नई परीक्षा डेट जल्द जारी की जा सकती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments