ऐप पर पढ़ें
CSIR UGC NET 2023: काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, सीएसआईआर नेट 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2022-जून 2023 सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार csirnet.nta.nic.in पर जाकर 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। सीएसआईआर नेट परीक्षा का आयोजन जून माह में होगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जेआरएफ और विभिन्न विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप (एलएस) असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार होती है।
अहम तिथियां (CSIR NET 2023 Dates)
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 10 मार्च 2023
आवेदन शुरू होने की तिथि – 10 मार्च 2023
एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तिथि – 10 अप्रैल 2023
फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि – 12 अप्रैल से 18 अप्रैल 2023
परीक्षा तिथि – 6 जून, 7 जून, 8 जून, 2023
योग्यता
कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी या समकक्ष डिग्री/ इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस /बीएस-4 वर्ष/बीई/बी.टेक/बी.फार्मा/ एमबीबीएस
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग के लिए उपरोक्त पीजी कोर्स में 50 प्रतिशत मार्क्स होना चाहिए।
सीएसआईआर नेट कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट होगा। इसमें एमसीक्यू प्रश्न होंगे। पेपर 180 मिनट का होगा।
इसमें छह पेपर होंगे-
– अर्थ, एटमोस्फरिक, ओशियन एंड प्लांटेरी साइंसेज
– फिजिकल साइंसेज
– मैथमेटिकल साइंसेज
– केमिकल साइंसेज
– लाइफ साइंसेसज (ग्रुप-1)
– लाइफ साइंसेसज (ग्रुप-2)
आवेदन फीस
जनरल व ईडब्ल्यूएस – 1100 रुपये
ओबीसी – 550 रुपये
एससी व एसटी – 275 रुपये
दिव्यांग – कोई फीस नहीं
फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से ऑनलाइन किया जा सकता है।