ऐप पर पढ़ें
CSIR UGC NET Result 2023 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। जिन अभ्यर्थियों ने संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा में आवेदन किया हो वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
एनटीए की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट की यह परीक्षा एक कम्प्यूटर आधारित (CBT) परीक्षा थी जिसका आयोजन 26, 27 और 28 दिसंबर 2019 को किया गया था। यह परीक्षा 5 विषयों के लिए 356 परीक्षा केंद्रों में और देशभर 176 शहरों में आयोजित की गई थी। प्रश्न और प्रॉविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्सेस 6 जनवरी 2024 से 8 जनवरी 2024 तक दर्ज कराने का मौका दिया गया था।
सीएसआईआर यूजीसी नेट में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में भाग लिया हो वे अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए अपने संबंधित एडमिट कार्ड व्यू या डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को रिजल्ट का स्कोरकार्ड नहीं भेजा जाएगा।